हरबर्टपुर धर्मावाला चौक पर कार और ट्रैक्टर ट्राॅली की आमने-सामने की टक्कर में हिमाचल के 5 कार सवार युवकों में से दो युवकों की मौत. तीन घायल.

Sushil kaushik for NEWS EXPRESS INDIA

सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की सुबह धर्मावाला चौक पर कार और ट्रैक्टर ट्राॅली की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में कार सवार दो अन्य युवक घायल हो गए, जबकि एक को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद ट्रैक्टर का चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। सभी कार सवार हिमाचल के कांगडा जिले के रहने वाले हैं।जानकारी के मुताबिक पालमपुर की सुलह पंचायत के साथ लगती फरेड पंचायत के जस्सूं व सालन गांव से पांच युवकों की टोली उत्तराखंड के केदारनाथ घूमने निकली थी। वापस लौटते समय युवकों की कार देहरादून के समीप शनिवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार केदारनाथ से चंडीगढ़ जा रहे थे। कार में कुल पांच लोग सवार थे। सुबह करीब 5:45 बजे धर्मावाला चौक के समीप सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राॅली ने कार को टक्कर मार दी। थानाध्यक्ष सहसपुर गिरीश नेगी ने बताया कि सूचना मिलने ही धर्मावाला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

सभी को प्राइवेट वाहन से जिला उप अस्पताल विकासनगर ले जाया गया। जहां अमन कुमार (30) पुत्र सुशील और रजनीश (27) पुत्र मिलापचंद दोनों निवासी ग्राम सुलहा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल मुकेश कुमार 31 पुत्र करतार सिंह और विशाल (24) पुत्र विजय कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद दून अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। अनिल कुमार (30) पुत्र जगतराम को मामूली चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। एहतियात के तौर पर दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। तहरीर आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *