उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार को होने वाली महापंचायत को हिंदू संगठनों ने टाल दिया. उधर, मुस्लिम संगठनों ने 18 जून को देहरादून में महापंचायत करने का ऐलान किया

Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तरकाशी के पुरोला गांव में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को होने वाली महापंचायत को हिंदू संगठनों ने टाल दिया है. मगर, इधर मुस्लिम संगठनों ने 18 जून को देहरादून में महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है. वहीं, पुलिस ने कहा कि किसी को भी महापंचायत की मंजूरी नहीं दी जाएगी.

दरअसल, पुरोला गांव में हिंदू संगठनों ने 15 जून को लव जिहाद के खिलाफ महापंचायत का ऐलान किया था. मगर, पुलिस ने इसकी मंजूरी नहीं दी और पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी. इसके बावजूद कई हिंदू संगठनों ने पुरोला गांव में जाने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने नौगांव में ही रोक दिया.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया. इसके बाद हिंदू संगठनों ने महापंचायत टालने का फैसला किया. साथ ही ऐलान किया कि अब वे पुरोला में 25 जून को महापंचायत करेंगे.

इस बीच मुस्लिम संगठनों ने ऐलान किया कि वह 18 जून को देहरादून में महापंचायत करेंगे. इससे लेकर मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को उत्तराखंड के डीजीपी डॉ. वी मुरुगेशन से मुलाकात भी की. वहीं, पुलिस ने भी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाके में चौकसी बढ़ा दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *