VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
विकासनगर, माया ग्रुप ऑफ कॉलेज में सुभार्थी हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए संस्थान की प्रबंध निदेशक डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल ने छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान करने में बस कुछ ही मिनट लगते हैं लेकिन वो चंद मिनट कई लोगों की जान बचा सकते हैं। हम सभी डॉक्टर तो नहीं बन सकते लेकिन सिर्फ रक्तदान कर किसी की जान तो बचा सकते हैं। यह आपकी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। माया ग्रुप ऑफ कॉलेज के सैकड़ों छात्रों एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने इस रक्तदान शिविर एक साथ भाग लिया और एक सामाजिक कारण के लिए रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में संस्थान के वाईस चेयरमैन डॉ. आशीष सेमवाल, गौरव तोमर, आशुतोष बड़ोला, डॉ. मनीष पांडेय, डॉ. सीता जुयाल, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. संजय शर्मा, विजय कश्यप, डॉ भावना कालरा, हैप्पी नारंग, गार्गी शेखर, विन्नी रावल आदि उपस्थित थे। सुभारती हॉस्पिटल से डोनेशन टीम में डॉ. अचिन, विकेन्द्र सिंह कठैत, विपिन, राजेश निर्मल, रवि, राखी, संगीता, कमलेश आदि उपस्थित थे।