उत्तराखंड में सख्त धर्म परिवर्तन कानून के बाद भी धर्म परिवर्तन कराने के मामले की शिकायत.

Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड में सख्त धर्म परिवर्तन कानून के बाद भी एक के बाद एक धर्म परिवर्तन कराने के मामले सामने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक ताजा मामला देहरादून के एक निजी स्कूल का है, जहां पढ़ाई के नाम पर छोटे-छोटे बच्चों का धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) कराया जा रहा था. यहां तक की इस स्कूल में हिंदू त्योहारों के मनाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है,मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठन ने स्कूल में जमकर हंगामा किया और इस मामले की शिकायत पुलिस (Dehradun Police) के साथ-साथ प्रशासन से भी की है.

उत्तराखंड में जबरन धर्मांतरण का सख्त कानून बनने के बाद एक के बाद एक कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें धर्म परिवर्तन कराए गए हैं, लेकिन ताजा मामला एक स्कूल का है जहां छोटे-छोटे बच्चों का पढ़ाई के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. मामला देहरादून के वसंत विहार थाना क्षेत्र का है, जहां एक निजी स्कूल में बच्चों को धार्मिक शिक्षा देने के साथ-साथ वहां के तौर तरीके और धर्म परिवर्तन तक करने को कहा जा रहा था.यही नहीं इस स्कूल में हिंदुओं के मनाए जाने वाले त्योहारों पर भी पाबंदी लगाई गई है. हाल ही में हिंदुओं के त्योहार होली को मनाने पर  स्कूल में पाबंदी लगाई गई थी.

हिंदू संगठनों ने किया हंगामा
मामला सामने आने के बाद अभिभावकों और हिंदू संगठनों ने स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया. वहीं हिंदू संगठनों का कहना है कि इससे पहले भी धर्म परिवर्तन के कई मामले देहरादून में आए हैं, लेकिन स्कूल में बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का यह मामला काफी चिंताजनक है. हंगामे होने के बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने हिंदू संगठन और अभिभावकों के आरोपों को कबूल करते हुए आगे से सभी नियमों को बदलने की बात कही है.

फिलहाल हिंदू संगठन और अभिभावकों ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस को मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है. इस पर इस पूरे मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है.

लागू है सख्त धर्मांतरण कानून  
उत्तराखंड राज्य सरकार ने पिछले साल सख्त धर्मांतरण कानून लागू किया है, जिसके बाद राज्य में अब तक कई जबरन धर्म परिवर्तन के मामले सामने आए हैं, लेकिन स्कूल में धर्म परिवर्तन करने का जो ताजा मामला आया है, उसको देखते हुए प्रशासन भी सकते में आ गया है. इस मामले में एसपी सिटी ने कहा है कि हिंदू संगठन की तरफ से स्कूल में कुछ गलत गतिविधियों की शिकायत की गई है, जिस पर जांच की जा रही है. वहीं एसडीएम देहरादून का कहना है कि मामले में शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *