मसूरी : 16 एकड़ में एम, डी, डी, ए, जल्द बनायेगा इको पार्क ।

SATISH KUMAR FOR NEWS EXPRESS INDIA FROM MASURI

6 अप्रैल 2023

वर्षो से विकास की बाट जोह रहा एमडीडीए का ईको पार्क अब बनकर शीघ्र तैयार होगा और देश-विदेश के पर्यटक इसका आनंद ले सकेंगे मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण फोटो द्वारा इसके विकास का रोड मैप तैयार किया जा रहा है 16 हेक्टेयर में फैला प्राकृतिक साैंदर्य से भरपूर इस पार्क के दिन अब शीघ्र बहुरेंगे मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सचिव मोहन सिंह बर्निया के साथ ही उच्च अधिकारियों ने ईको पार्क का निरीक्षण किया और इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर शीघ्र इस पर कार्यवाही की बात कही
उन्होंने निरीक्षण के बाद बताया कि शहर के निकट यह खूबसूरत स्थान है जिसको ट्रेकिंग के लिए बनाया जायेगा वहीं इसके प्राकृतिक सौदर्य को देखते हुए इसका विकास किया जायेगा ताकि इसकी हरियाली प्रभावित न हो इसके लिए वन विभाग का भी सहयोग लिया जायेगा इसकी खूबसूूरती को देखते हुए यहां पर देशी और विदेशी पर्यटक भी यहां आ सकेंगे और ट्रैकिंग के साथ ही इसके प्राकृतिक सौंदर्य को और अधिक उपयोगी बनाया जायेगा उन्होंने कहा कि इस पार्क के विकसित करने के लिए एमडीडीए की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हो चुका है और अब शीघ्र ही इसको विकसित करने का प्रस्ताव लाया जायेगा इसके विकास मेें कितना पैसा लगेगा इसका आगणन बनाया जायेगा उन्होंने कहा कि इस पार्क के एक ओर आईटीबीपी की भूमि है और दूसरी ओर नगर पालिका की भूमि है इस पार्क में उपर से नीचे और नीचे से उपर ट्रैकिंग किया जायेगा और यहां की ठंडी हवा का पर्यटक आनंद ले पायेंगे वहीं स्वास्थ्य लाभ भी कर सकेंगे इस पार्क में दोनों ओर रोड है जिससे किसी को यहां आने में परेशानी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *