जी-20 सम्मेलन के कार्यक्रम के लिए प्रशासन टी-20 मोड में तैयारी कर रहा है।

Herdyes ballabh goswami for NEWS EXPRESS INDIA

रुद्रपुर। रामनगर में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन के कार्यक्रम के लिए प्रशासन टी-20 मोड में तैयारी कर रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान विमान से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से रामनगर स्थित कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। तैयारियों को लेकर शहर में सड़कों से अतिक्रमण हटाने के साथ ही सरकारी दीवारों पर रंगरोगन और पेंटिंग की जा रही हैं। मेहमानों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए एसएसपी ने पुलिस कार्यालय में जी-20 सेल का गठन किया है।

सेल में एक डिप्टी एसपी, एक इंस्पेक्टर, एक दरोगा, दो एएसआई, पांच कांस्टेबलों की तैनाती की गई है। जिले में महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाने और उनके लिए आवश्यक उपकरण, संसाधन के इंतजाम का जिम्मा सेल को सौंपा गया है। सेल का प्रभारी डिप्टी एसपी रेबाधर मठपाल को बनाया गया है। सुरक्षा और यातायात की तैयारियों के लिए सेल की बैठकें हो रही हैं। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि विदेशी महमानों की सुरक्षा और यातायात का जिम्मा जी-20 सेल को सौंपा गया है।

जी 20 की तैयारियों को लेकर लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा निगम सहित अन्य विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऊर्जा निगम लाइनों को ठीक करने के साथ ही पोल पर रंगरोगन करा रहा है। अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी ने बताया कि पोल से इंटरनेट कंपनियों और केबल ऑपरेटरों की ओर से डाली गई लाइन भी हटाई जा रही हैं। इसको लेकर इंटरनेट कंपनियों और केबिल संचालकों को जानकारी दे दी गई है।

जी 20 की तैयारियों को लेकर लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा निगम सहित अन्य विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऊर्जा निगम लाइनों को ठीक करने के साथ ही पोल पर रंगरोगन करा रहा है। अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी ने बताया कि पोल से इंटरनेट कंपनियों और केबल ऑपरेटरों की ओर से डाली गई लाइन भी हटाई जा रही हैं। इसको लेकर इंटरनेट कंपनियों और केबिल संचालकों को जानकारी दे दी गई है।

एनएच-87 किनारे एएनझा स्कूल से लेकर डायट तक एनएचएआई और जिला प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण की जद में आईं टिनशेड नुमा 15 दुकानों को तुड़वाया। इस दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, एनएचएआई परियोजना प्रबंधक मीनू, एसएसआई कमाल हसन आदि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *