ऋषिकेश तपोवन चौकी क्षेत्र के नीम बीच पर उत्तरप्रदेश के बरेली का एक पर्यटक नहाते समय गंगा में बह गया।

Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA

तपोवन चौकी क्षेत्र के नीम बीच पर उत्तरप्रदेश के बरेली का एक पर्यटक नहाते समय गंगा में बह गया। एसडीआरएफ ने गंगा में तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन शाम तक युवक नहीं मिला। युवक हरिद्वार के कनखल में एक शादी समारोह में शामिल होकर ऋषिकेश घूमने आया था।

एसडीआरएफ निरीक्षण कविंद्र सजवाण ने बताया कि शनिवार को पुलिस से नीम बीच पर एक युवक के गंगा में बहने की सूचना मिली। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। युवक के दोस्तों ने बताया कि राहुल मिश्रा (32) निवासी बरेली उत्तरप्रदेश नीम बीच पर नहा रहा था।

इस दौरान वह पैर फिसलने से तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में बहने लगा। कुछ ही देर में वह गंगा की लहरों में लापता हो गया। एसडीआरएफ निरीक्षक ने बताया कि नीम बीच से लेकर पशुलोक बैराज तक युवक की तलाश की गई थी। शुक्रवार को शादी समारोह के समापन के बाद शनिवार को वह अपने छह दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *