Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड क्रांति दल, सीटू सहित विभिन्न संगठनों ने मांगों को लेकर बुधवार को विधानसभा कूच किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक और धक्कामुक्की भी हुई। हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रिस्पना पुल पर ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। जिससे आक्रोशित लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कई प्रदर्शकारियों ने बैरिकेडिंग हटाकर और लांघकर विधानसभा तक जाने का भी प्रयास किया लेकिन भारी पुलिस ने उनके प्रयासों को सफल नहीं होने दिया। सुबह से दोपहर करीब दो बजे तक बैरिकेडिंग के सामने प्रदर्शकारियों का जमावड़ा लगा रहा। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन पुलिसकर्मियों को व्यवस्था बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदेश में हुए भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच कराने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सिंचाई समेत तमाम विभागों में भर्ती की मांग कर रहे बेरोजगार युवा भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारी सुबह नेहरू कॉलोनी के फव्वारा चौक पर एकत्रित हुए। यहां से ये सभी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा की ओर निकले। हालांकि, पुलिस ने रिस्पनापुल पर बने बैरिकेडिंग पर उन्हें रोक दिया। जिससे आक्रोशित प्रदर्शनकारी पुलिस को धक्का देते हुए बैरिकेडिंग लांघने का प्रयास करने लगे। सुरक्षा में तैनात भारी पुलिस फोर्स ने प्रदर्शनकारियों की एक न चलने दी और उन्हें बैरिकेडिंग पर ही रोके रखा। बाद में प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए।