ऋषिकेश में मेडिकल स्टोर संचालक के एजेंटों द्वारा मरीजों और तीमारदारों को दवा सप्लाई करने व अभद्रता करने की शिकायत। संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज .

Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA

ऋषिकेश में अप्रशिक्षित एजेंटों से दवा की सप्लाई करवा रहे मेडिकल स्टोर को बंद कराने पहुंची ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम को संचालक के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। टीम ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मेडिकल स्टोर को बंद कराया। ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ड्रग कंट्रोल विभाग को एम्स से सटे शिवाजी नगर में एक मेडिकल स्टोर संचालक के अप्रशिक्षित एजेंटों से मरीजों और तीमारदारों को दवा सप्लाई करने व अभद्रता करने की शिकायत मिली। मामले में न्यू साईं मेडिकल स्टोर की संचालक विभा बिष्ट की अगुवाई में मेडिकल स्टोर संचालकों ने एम्स चौकी में मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ शिकायत भी दी थी। बृहस्पतिवार को देहरादून मुख्यालय से सहायक ड्रग कंट्रोलर डॉ. सुधीर कुमार और ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ऋषिकेश पहुंचीं।

दोनों अधिकारियों ने शिवाजी नगर स्थित कृष्णा फॉर्मेसी को नोटिस जारी करते हुए मेडिकल स्टोर को बंद करने के लिए कहा। लेकिन संचालक ने नोटिस पर हस्ताक्षर करने और मेडिकल स्टोर को बंद करने से साफ इंकार कर दिया। मेडिकल स्टोर संचालक उल्टा ड्रग कंट्रोलर और इंस्पेक्टर के साथ अभद्र ढंग से बहस करने लगा। इस पर ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने मौके पर तहसील और पुलिस की टीम को बुला लिया। पुलिस की मौजूदगी में नोटिस पर हस्ताक्षर कराने के साथ टीम ने मेडिकल स्टोर को बंद कराया। इसके बाद टीम ने वीरभद्र रोड पर अन्य मेडिकल स्टोर में भी नारकोटिक्स ड्रग्स के रजिस्टर और व्यवस्थाओं की जांच की।

ओम मेडिकल स्टोर में नारकोटिक्स ड्रग्स का रजिस्टर व्यवस्थित नहीं पाया गया, संजीवनी मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट बदलने की जानकारी नहीं दी गई थी। बालाजी मेडिकल स्टोर पर संचालक और फार्मासिस्ट दोनों ही नहीं मिले। सहायक ड्रग कंट्रोलर ने तीनों ही मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया। तीनों मेडिकल स्टोर को नोटिस जारी किए गए। इसके बाद सहायक ड्रग कंट्रोलर और ड्रग इंस्पेक्टर ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने मेडिकल स्टोर के संचालक राजन चंद रमोला के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि शिवाजी नगर स्थित कृष्णा फॉर्मेसी के संचालक राजन चंद रमोला के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *