उत्‍तराखंड के कई शहरों में सूर्य ग्रहण दिखाई दिया। वहीं ग्रहण के दौरान श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी पर डुबकी लगाई।

Anil Singh for NEWS EXPRESS INDIA

उत्‍तराखंड के कई शहरों में सूर्य ग्रहण दिखाई दिया। ऋषिकेश और हरिद्वार में सूर्य ग्रहण दिखाई दिया। सूर्य ग्रहण देखने के लिए शांतिकुंज में विशेष व्यवस्था की गई थी। वहीं ग्रहण के दौरान श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी पर डुबकी लगाई।

 

मंगलवार को तीर्थ नगरी हरिद्वार के सूर्य ग्रहण के चलते मठ मंदिर सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही बंद कर दिए गए। ग्रहण का सूतक लगने के कारण सुबह की गंगा आरती हरकी पैड़ी पर नहीं हुई।

सूतक लगने के 12 घंटे पहले हरिद्वार के सभी मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया।

ज्योतिषियों का कहना है कि सूर्य ग्रहण काल के दौरान सोना, खाना-पीना नहीं चाहिए। सूर्य ग्रहण के समय अपने गुरु, इष्ट देवता और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

वहीं ग्रहण के दौरान लोग गंगा स्‍नान के लिए हर की पैड़ी पहुंचे और यहां पर भजन कीर्तन व माला जपते नजर आए। साधु संत भजन कीर्तन करते दिखाई दिए।

विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी पर होने वाली शाम आरती सूर्य ग्रहण समाप्ति के बाद की । इसके साथ ही श्रद्धालुओं को मंदिरों गंगाजल से शुद्धिकरण के बाद दर्शन करने की अनुमति भी दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *