सोमवार को चार्टर्ड विमान से अखिलेश यादव और पत्नी डिंपल और चाचा शिवपाल सिंह यादव समेत परिवारीजनों के साथ हरिद्वार पहुंचे:गंगा नदी में विधि विधान से नेताजी की अस्थियां प्रवाहित कीं।

Anil Singh for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि के बाद सातवें दिन सोमवार पूर्व मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश यादव ने हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित कीं। सैफई से सुबह वह चार्टर्ड विमान से पत्नी डिंपल और चाचा शिवपाल सिंह यादव समेत परिवारीजनों के साथ हरिद्वार गए और गंगा नदी में स्नान के बाद विधि विधान से नेताजी की अस्थियां प्रवाहित कीं।

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। दूसरे दिन 11 अक्टूबर को पैतृक ग्राम सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया गया था और पूर्व मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी थी।

बुधवार को अखिलेश यादव ने परिवारीजनों के साथ अंत्येष्टी स्थल से पिता की अस्थियां एकत्र की थीं।

अंत्येष्टी के सातवें दिन सोमवार को अखिलेश यादव घर से परिवारीजनों के साथ अस्थि विसर्जन के लिए घर से हरिद्वार के लिए निकले।

हरिद्वार जाने के लिए चार्टर्ड विमान में अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव  ने साथ सफर किया।

हरिद्वार में विमान से उतरने के बाद अखिलेश, डिंपल यादव समेत परिवारीजन ई-बस से एयरपोर्ट के गेट तक पहुंचे।

गंगा घाट पर अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव और चाचा शिवपाल समेत परिवारीजनों की मौजूदगी में विधि विधान से अस्थि विसर्जन संस्कार कर्म पूरे किए।

हरिद्वार में पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियों का विसर्जन करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव परिवारीजनों के साथ चार्टर्ड विमान से सैफई ग्राम स्थित पैतृक आवास लौट आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *