VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देशभर में हिंसक प्रदर्शन हुए, उपद्रवियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। उधर, पड़ोसी राज्य यूपी में धार्मिक हिंसा की घटनाओं ने उत्तराखंड पुलिस की टेंशन भी बढ़ा दी है। देहरादून में पुलिस अलर्ट मोड पर है। रविवार को डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी अफसरों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्हें धार्मिक स्थलों पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए।
पुलिस अधिकारियों को अराजक तत्वों की हरकतों पर नजर रखने के साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। डीआईजी ने कहा कि उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में हुई धार्मिक हिंसक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी थाना और चौकी प्रभारी अपने क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें।
क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में सीएलजी मेंबरों, धार्मिक प्रतिनिधियों और संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक करें। उनसे धार्मिक सौहार्द व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील करें। इसके अलावा थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में ऐसे अराजक, असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिए गए हैं, जो धार्मिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं,
इनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि बीते शुक्रवार को नमाज के बाद बर्खास्त बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के नाम पर कई जगह उपद्रव हुआ। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी विरोध-प्रदर्शन हुए, हालांकि पुलिस की सतर्कता के चलते हालात काबू में बने रहे। सहारनपुर में हुई हिंसा के बाद देहरादून और हरिद्वार में पुलिस अलर्ट मोड पर है।