आनलाइन लूडो खेलना बन गया मौत का कारण: खेलने से पति हुआ इतना नाराज कि उसने हत्या कर दी. पढ़ें पूरी स्टोरी.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS

देहरादून। हरभजवाला में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी के मोबाइल पर आनलाइन लूडो खेलने और गेम पार्टनर से बात करने से पति नाराज था। हत्या को अंजाम देने के बाद पति ने पुलिस चौकी में आत्मसमर्पण कर दिया। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की मेहूंवाला में चाय की दुकान है।

पटेलनगर कोतवाली निरीक्षक रविंदर यादव ने बताया कि हरभजवाला निवासी सवाना की 15 साल पहले चंगेज खान के साथ शादी हुई थी। सवाना की दो बेटियां व एक छोटा बेटा है। सवाना मोबाइल पर आनलाइन लूडो खेलती थी, जिसमें वह अपने गेम पार्टनर से बातचीत भी करती थी।

यह बात पति चंगेज खान को पसंद नहीं थी। उसने कई बार पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। शुक्रवार रात दोनों के बीच गेम को लेकर झगड़ा हो गया। शनिवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे चंगेज खान ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह करीब सुबह सात बजे आइएसबीटी पुलिस चौकी पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।

ईद से चल रहा था दोनों के बीच झगड़ा

कोतवाली निरीक्षक रविंदर यादव के अनुसार, आरोपित चंगेज खान ने ईद के दिन सवाना को अजनबी से बात करते और अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा था। इसके बाद से दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया था। हर दिन दोनों के बीच छोटी-बड़ी बात को लेकर विवाद होता था।

हत्या की बनाई थी योजना

आरोपित ने पत्नी की पूरी योजना के तहत हत्या की। तीन दिन पहले वह बच्चों को अपने भाई के घर छोड़कर आ गया था। शुक्रवार को पत्नी को मायके घुमाकर लाया। आरोपित ने कुछ कबूतर भी पाले हुए थे, जिन्हें उसने हत्या को अंजाम देन से पहले उड़ा दिया।

चार दिन पहले तोड़ा था पत्नी का मोबाइल

हत्या से चार दिन पहले भी दोनों के बीच बहुत झगड़ा हुआ, जिसके बाद चंगेज खान ने पत्नी का मोबाइल फार्मेट कर तोड़ दिया था। मामला इतना बढ़ जाने के बावजूद भी सवाना चुप नहीं बैठी और दोबारा नए मोबाइल पर गेम खेलने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *