VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
अगर आप एक्सप्रेस वे पर यात्रा कर रहे हैं. तो सतर्कता और सुरक्षा के साथ यात्रा करें. अपने वाहन को हमेशा फिट रखें. क्योंकि यदि आपकी कार या वाहन में कोई दिक्कत आ जाए तो हाईवे पर बहुत दूर-दूर तक कोई मकैनिक नहीं मिल पाता है. हाईवे पर काफी दूरी तक सुनसान इलाके भी मिलते हैं ऐसे में राहजनी करने वाले लुटेरों को लूट के लिए आसान टारगेट मिल जाता है ऐसा ही एक मामला सामने आया.
मालदीव से देहरादून लौट रहे डॉक्टर दंपति से दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कार लूटने की कोशिश हुई। बदमाशों ने इससे पहले डॉक्टर दंपति पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जमकर पिटाई की। डॉक्टर दंपति के हौंसलों ने लुटेरों को पस्त कर दिया और बिना लूट किए ही भाग निकले। दहशत में आए दंपति यहां नहीं रुके और वे दिल्ली से फ्लाइट लेकर अपने घर हैदराबाद चले गए हैं। डॉक्टर ने गाजियाबाद पुलिस को ऑनलाइन कंपलेंट की तो पुलिस ने ट्वीट करके कहा है कि थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराएं।
रात साढ़े 11 बजे भोजपुर के पास खराब हुई कार
देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल में डॉक्टर कुमार गौरव शर्मा कार्डियोलॉजिस्ट हैं। इनकी पत्नी डॉक्टर रितु शर्मा ONGC में सीनियर जियोलॉजिस्ट हैं। 24 अप्रैल को दोनों मालदीव घूमने के लिए गए। एक मई को वह IGI एयरपोर्ट दिल्ली उतरे और वहां से अपनी कार लेकर देहरादून के लिए चल दिए।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में रात करीब साढ़े 11 बजे उनकी कार खराब हो गई। इंजन से धुआं निकलने लगा। इस पर डॉक्टर गौरव शर्मा ने कार साइड खड़ी कर दी और अपने परिचित मेरठ के डॉक्टर संजीव सिरोही को फोन करके मदद मांगी।
लुटेरों से भिड़े डॉक्टर दंपती, दौड़ाया
डॉ. गौरव के अनुसार, उन्हें खड़े हुए करीब 15 मिनट हो गए। तभी तीन युवक एक्सप्रेस-वे किनारे खाई से ऊपर चढ़ते हुए आ गए। तीनों के हाथ में डंडे थे और मुंह पर गमछा बांधे हुए थे। उन्होंने लूट के इरादे से डॉक्टर दंपति पर अटैक कर दिया। एक व्यक्ति गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर जा बैठा, जो संभवत: कार लूटकर ले जाना चाहता था और दो व्यक्ति दंपति की पिटाई कर रहे थे।
डॉ. गौरव ने बताया, वह NCC कैडेट रहे हैं, इसलिए आत्मरक्षा के लिए सिखाई गई चीजें उस वक्त काम आईं। उन्होंने एक हमलावर को जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद हमलावरों के हौसले पस्त हो गए और वे फरार हो गए।
हाथ की हड्डी टूटी, शरीर पर गुम चोटें
डॉ. कुमार गौरव शर्मा ने बताया, उन्होंने तुरंत यूपी-112 को फोन किया। पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर आ गईं, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी पर न लाठी थी और न ही टॉर्च। इसलिए वह हमलावरों को पकड़ने के लिए काम्बिंग नहीं कर पाए। पुलिसकर्मियों ने थाने चलकर कंपलेंट लिखाने के लिए कहा तो डॉक्टर गौरव ने पहले अपना इलाज कराने की बात कही।
इसके बाद डॉक्टर दंपती मेरठ के सुभारती हॉस्पिटल में आ गए। इलाज कराते-कराते उन्हें 2 मई की सुबह के 5 बज गए। डॉक्टर रितु शर्मा के हाथ की एक हड्डी टूट गई। उनके पति को भी शरीर में गुम चोटें आई हैं। हमलावरों की लाठी से कार का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
घबराए दंपती हैदराबाद गए, पुलिस बोली- थाने आकर शिकायत कराओ
डॉ. गौरव ने बताया, वह इस घटनाक्रम के बाद बुरी तरह दहशत में आ गए। 2 मई की सुबह सुभारती हॉस्पिटल मेरठ से प्राथमिक उपचार कराने के बाद वह दूसरी कार से दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट आए और वहां से फ्लाइट पकड़कर हैदराबाद स्थित घर पहुंच गए, जहां परिवार के अन्य सदस्य भी रहते हैं।
इस वक्त पीड़ित डॉक्टर दंपती हैदराबाद में मौजूद हैं। डॉ. गौरव ने 3 मई की सुबह 7.40 बजे गाजियाबाद पुलिस को ट्वीट करके ऑनलाइन कंपलेंट की और कार्रवाई करने के लिए कहा। गाजियाबाद पुलिस ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सुबह 9 बजकर 59 मिनट पर जवाब दिया ‘कृपया संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराएं।’