फर्जी इंस्पेक्टर और दारोगा गिरफ्तार : बरेली में दिल्ली पुलिसकर्मी बताकर वसूली व रंगदारी वसूलने का काम कर रहे थे। पढ़ें पूरी स्टोरी.

Nimis Kumar for NEWS EXPRESS INDIA

बरेली में वसूली और पुलिस के नाम पर रंगदारी मांगने वाले एक फर्जी इंस्पेक्टर और दारोगा को गिरफ्तार किया है। दोनों को खुद को दिल्ली पुलिसकर्मी बताकर इज्जतनगर क्षेत्र समेत शहर भर में वसूली व रंगदारी वसूलने का काम कर रहे थे।

उनके खिलाफ किसी ने गोपनीय शिकायत कर 60 हजार की रंगदारी मांगने और 6 हजार की जबरन वसूली करने का आरोप लगाकर शिकायत की थी। जिसके बाद SSP ने इज्जतनगर पुलिस को इस मामले का राजफाश करने के आदेश दिए थे।

बुधवार दोपहर को पुलिस ने दोनों को धर दबोचा तो दोनों बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले निकले। दोनों की फेसबुक आईडी चेक करने पर उसमें भी दोनों पुलिस की वर्दी में दिखाई पड़े।

फिलहाल, इज्जतनगर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एक नकली पिस्टर और वर्दी के साथ ही दिल्ली पुलिस का आईकार्ड बरामद किया है। पूछताछ में एक ने अपना नाम असलम खां पुत्र अख्तर हुसैन निवासी सर्वोदय नगर तो दूसरे ने अपना नाम अमीर हमजा पुत्र रहमत खां निवासी ग्राम सनईयारानी निवासी सीबीगंज बताया।

रंगदारी वसूलने पहुंचे लेकिन पुलिस ने दबोचा

इज्ज्तनगर पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ समय से उन्हें शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में दारोगा और इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर दो युवक जबराना वसूल रहे हैँ। पुलिस उनके पीछे लगी लेकिन दोनों का सुराग नहीं लगा। इसी दौरान इज्जतनगर क वीर सावरकर नगर निवासी एक युवक ने SSP से शिकायत की एक इंस्पेक्टर व दारोगा जो खुद को दिल्ली पुलिस का बता रहे हैं।

जबरन धमकी देकर उससे 6 हजार की रंगदारी वसूल की है। जबकि 60 हजार रुपये और रंगदारी मांगी है। शिकायत के बाद SSP ने इज्जतनगर पुलिस को दोनों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए तो पुलिस ने गोपनीय शिकायतकर्ता से संपर्क किया।

बुधवार दोपहर पीड़ित ने बताया कि दोनों फिर से 60 हजार की रंगदारी वसूल करने आ रहे हैं। जिसके बाद पीड़ित ने दोनों को वीर सावरकरनगर बुलाया। जैसे ही दोनों वहां पहुंचे कि पीड़ित के इशारे पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा।

फेसबुक आईडी में डाली थी वर्दी वाली फोटो

पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने इज्ज्तनगर पुलिस को भी दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर और दारोगा बताकर धौंस जमाने की कोशिश की लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक न चली। कुछ देर पूछताछ के बाद ही दोनों टूट गए और फर्जी इंस्पेक्टर और दारोगा बताने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने जब उनका फेसबुक आईडी चेक किया तो दोनों की वर्दी में पिस्टल के साथ भी कई फोटो मिली।

जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सख्त किया और उनकी निशानदेही पर एक पिस्टल नुमा एयरगन, दिल्ली पुलिस का फर्जी आईकार्ड, दो मिलेट्री जैकेट व वर्दी के साथ बिल्ला भी बरामद किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ धाेखाधड़ी व रंगदारी वसूलने समेत अन्य गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *