राजधानी देहरादून में सेलाकुई थाना के अंतर्गत भाऊवाला सुंदरवन में 45 झोपड़ियां जलकर राख. कई परिवार बेघर.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर है। सेलाकुई थाना के अंतर्गत आने वाले भाऊवाला सुंदरवन में 45 झोपड़ियां जलकर राख हो गईंं।

अग्निशमन यानी फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची तब जाकर आग बुझाई गई लेकिन देर बहुत हो चुकी थी। इस भीषण आग में 45 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आग बुझाने में करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पीड़ित परिवारों को भाऊवाला के एक मंदिर परिसर में शिफ्ट कराया गया है। इसके अलावा वहीं पर उनके खाने-पीने की व्यवस्था कराई है।

आपको बता दें कि भाऊवाला सुंदर वन में झुग्गी बस्ती है। यहां मजदूर परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार को ज्यादातर मजदूर काम पर गए हुए थे। दो तीन परिवार ही झुग्गी बस्ती में थे, जो खाना बना रहे थे। अचानक आग की चिंगारी उठी और झोपड़ी को अबने कब्जे में ले लिया। वहां मौजूद परिवारों ने अपने यहां से सामान बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।

आग ने एक-एक कर 45 झोपडिय़ों को राख कर दिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इन झोपडिय़ों में रह रहे परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। आग बुझने के बाद कई परिवार राख में सामान तलाशते रहे। बचेचों की कॉपी किताबें जल गई हैं। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने मौके पर जाकर पीडि़तों को मदद का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *