VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
राजनीति एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ आपको हर प्रकार के लोग मिलेंगे। यहाँ आपको अच्छे से अच्छे और बुरे से बुरे लोग मिलेंगे। कोई ऐसा मिलेगा जो बहुत रिश्वत लेता होगा तो कोई ऐसा जो रिश्वत से कोसों दूर रहता होगा। वहीं कोई ऐसा मिलेगा जो कड़क बोलता होगा तो कोई ऐसा मिलेगा जो एकदम सरल शब्दों में बोलता होगा। कोई ऐसा मिलेगा जो अपने बोले गए काम को करने के लिए मशहूर होगा तो कोई ऐसा मिलेगा जो बोलता बहुत कुछ होगा लेकिन करता कुछ नहीं। वैसे आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं भारत की उन ग्लैमरस महिला नेताओं से जिनसे मिलकर आप कहेंगे कि वाकई में इनसे ग्लैमरस कोई नहीं है। ये वो राजनेता हैं जो अपनी राजनीति, अपने बयान और अपनी ग्लैमरस अदाओं तक के लिए मशहूर हैं और इन्हे देखकर कोई भी इन्हे वोट देने के लिए झट से तैयार हो सकता है। ये महिला राजनेता दिखने में किसी अप्सरा से कम नहीं है। तो आइए मिलते हैं इनसे।
भारत ने सौंदर्य और ग्लैमर के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है । हम कई बार मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीत चुके हैं । हमारे देश के महिलाओं की खूबसूरती केवल इन खिताबों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वो राजनीति में भी अपना योगदान बखूबी दे रही हैं ।
नुसरत जहां
नुसरत जहां एक बेहद ग्लैमरस भारतीय फिल्म अभिनेत्री और राजनेता है । इन्होंने बंगाली सिनेमा में अपना विशेष स्थान बनाया है। इनका जन्म 8 जनवरी 1990 को कोलकाता में हुआ था । इन्होंने अपनी शिक्षा भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज से पूरी की । 2019 में इन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में बशीरहाट से चुनाव लड़ा । नुसरत जहां ने 2011 में राज चक्रवर्ती के फिल्म शॉट्रू से डेब्यू किया था । इनकी अगली फिल्म खोका 420 थी
मिमी चक्रवर्ती-
मिमी पश्चिम बंगाल में जाधवपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। वह अभी मात्र 31 साल की हैं और आज उनकी शोहरत देखकर सभी हैरान हो जाते हैं। मिमी दिखने में बहुत ग्लैमरस हैं और उन्हें देखने के बाद कोई भी उन्हें चुटकी बजाते ही अपना वोट दे सकता है। मिमी एक मशहूर मॉडल, अभिनेत्री औऱ सिंगर भी हैं। वैसे मिमी चक्रवर्ती जलपाइगुड़ी की रहने वाली हैं लेकिन उनका घर कोलकाता में भी है। मिमी को उनके ड्रेस के चलते हमेशा चर्चाओं में देखा जाता है। मिमी एक बार संसद में वेस्टर्न ड्रेस पहनकर आ गईं थीं और उसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। जी दरअसल मिमी साल 2019 में संसद में जींस-कुर्ते में पहुँच गई थीं। इसके बाद उनकी तस्वीरें सामने आईं और उन्हें ट्रोल किया गया। उसके बाद मिमी ने कहा था – “अगर एक महिला सांसद के कपड़ों की पसंद तीखी बहस का विषय बन जाती है, तो महिला सशक्तीकरण की सभी बातें बकवास हैं। लोग सिर्फ समानता की बात करना पसंद करते हैं, लेकिन उनके लिए कोई भी बदलाव देखना मुश्किल है।” वैसे मिमी को लोगों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह दिखने में बहुत खूबसूरत हैं और अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए हमेशा सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी रहती हैं।
नगमा- इन्हे तो आप अच्छे से जानते ही होंगे। नगमा एक अदाकारा हैं और इसी के साथ एक राजनेता भी हैं। जी दरअसल नगमा कांग्रेस पार्टी का प्रचार करते हुए नजर आती हैं और वह साल 2019 में उस समय चर्चाओं में आईं थीं जब उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने का दावा किया था। वैसे नगमा दिखने में बहुत ग्लैमरस हैं। उन्होंने हिंदी, तमिल, मलयालम फिल्मों में काम कर लोगों का दिल जीता है। नगमा बहुत ग्लैमरस हैं हालाँकि आजकल वह साड़ी में दिखाई देती हैं। नगमा को आप सभी ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्मों में रोमांस करते हुए देखा होगा। आज नगमा 46 साल की हैं और अब भी वह काफी ग्लैमरस लगती हैं। वैसे आज तक नगमा ने शादी नहीं की है। नगमा अप्रैल 2004 के चुनाव के दौरान आंध्र प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की एक प्रमुख स्टार प्रचारक थीं। वहीं साल 2007 में वह तब चर्चाओं में आईं थीं जब उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि “राजनीति जारी रहेगी और मेरा अभिनय भी। ध्यान रहे, मैं पहले एक अभिनेत्री हूं। मैं जब तक ज़िंदा हूं, तब तक काम करना चाहती हूं।” वैसे अब नगमा फिल्मों में नहीं नजर आती हैं लेकिन राजनीति में वह आगे कदम बढ़ाती जा रहीं हैं।
जयाप्रदा – इन्हे भी आप बहुत अच्छे से जानते होंगे। जयाप्रदा एक बेहतरीन अदाकारा हैं। इन्हे आप सभी ने कई बेहतरीन फिल्मों में देखा होगा। जयाप्रदा ने बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्मों में काम कर करोड़ों फैंस बनाए हैं। उनके फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं। जयाप्रदा आज भारत की ग्लैमरस राजनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं और उन्हें हर कोई पसंद करता है। जयाप्रदा ने कई बार अपने ग्लैमरस अंदाज को दिखाया है जो आपने देखा ही होगा। वैसे जयाप्रदा बीजेपी में शामिल हैं और दो बार रामपुर सांसद रहीं हैं। वैसे BJP में शामिल होने से पहले जयाप्रदा सपा में शामिल थीं। इसके अलावा वह आरएलडी में भी शामिल हुईं थीं। जयाप्रदा उस समय चर्चाओं में आईं थीं जब उन्होंने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान पर यह आरोप लगाया था कि वह उनकी नग्न तस्वीरें बांट रहे हैं। उस दौरान यह मुद्दा काफी समय तक चर्चाओं में रहा था।
डिंपल यादव – इन्हे भी आप अच्छे से जानते होंगे। डिंपल अखिलेश यादव की पत्नी हैं और इसी के साथ ही वह कन्नौज की सांसद भी हैं। डिंपल अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। वह दिखने में बहुत खूबसूरत हैं और उनका अंदाज, उनका स्टाइल सभी बेहतरीन है। वह भले ही हमेशा साड़ी में रहती हैं लेकिन फिर भी उन्हें देखकर ग्लैमरस राजनेता कहा जा सकता है। यूपी चुनाव के दौरान डिंपल को उनके पति के लिए प्रचार करते हुए देखा जा चुका है। वह हमेशा और हर हालात में अपने पति के साथ खड़ी नजर आईं। केवल इतना ही नहीं बल्कि सपा की सोशल मीडिया कैंपेनिंग देखने का जिम्मा भी एक समय में डिंपल ने ही लिया था। सबसे पहले डिंपल ने साल 2009 में फर्रुखाबाद से चुनाव लड़ा था लेकिन उस दौरान वह पूरी तरह से तैयार नहीं थीं। उस दौरान वह चुनाव हार गईं। उस दौरान वह ढंग से भाषण नहीं दे पाती थीं। कुछ समय बाद डिंपल को सब समझ आया और उसके बाद उन्होंने खुद की पहचान बनाई। उसके बाद डिंपल में बहुत बदलाव आया और वह बेहतरीन भाषण देने लगी। आज डिंपल बोलती हैं तो लाखों लोग उनकी बातों को बहुत ध्यान से सुनते हैं। डिंपल आज बहुत बदली हुईं लगती हैं और उनकी खूबसूरती के बारे में बात करें तो वह साड़ी में भी बहुत बेहतरीन और ग्लैमरस नजर आती हैं।