भाजपा नेतृत्व द्वारा पुष्कर सिंह धामी पर फिर से विश्वास जताए जाने के बाद अब धामी मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम को लेकर मंथन .

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

भाजपा नेतृत्व द्वारा पुष्कर सिंह धामी पर फिर से विश्वास जताए जाने के बाद अब धामी मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम को लेकर मंथन शुरू हो गया है। समझा जा रहा है कि मंत्रिमंडल में अनुभव और युवा जोश का संगम देखने को मिलेगा।

ऐसे में कुछ नए चेहरों को जगह मिलना तय है तो कुछ पुराने चेहरों को विश्राम दिया जा सकता है। इसमें पिछले प्रदर्शन को कसौटी पर परखा जाएगा। यही नहीं, महिला विधायकों को भी इस बार मंत्रिमंडल में अधिक प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। समझा जा रहा है कि जल्द ही पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत के बाद मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम तय कर दिए जाएंगे।

पार्टी ने 20 नए चेहरों को अवसर दिया

विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ‘युवा उत्तराखंड-युवा मुख्यमंत्री’ का नारा दिया था। इस कड़ी में पार्टी ने 20 नए चेहरों को अवसर दिया, जिनमें से 12 ने जीत दर्ज की। इसके अलावा निर्वाचित विधायकों में से 35 पुराने चेहरे हैं। भाजपा के कुल 47 विधायकों में 12 पूर्व मंत्री हैं, जिनमें से आठ पिछली धामी सरकार में मंत्री थे। यही नहीं, भाजपा की महिला विधायकों की संख्या भी छह है।

मंत्रिमंडल को लेकर माथापच्ची शुरू

अब जबकि, पुष्कर सिंह धामी ही नेता भाजपा विधायक दल चुने जा चुके हैं, तो मंत्रिमंडल को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है। जैसा परिदृश्य है, उससे साफ है कि इस बार धामी मंत्रिमंडल में चेहरे बदल सकते हैं।

इन तीन पदों पर नए चेहरों का आना तय

असल में पिछली सरकार में मंत्री रहे हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, जबकि एक अन्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद इस बार चुनाव हार गए। ऐसे में इन तीन पदों पर नए चेहरों का आना तय है। मंत्री पद के शेष आठ पदों पर क्या पुराने सदस्यों को अवसर दिया जाएगा या फिर इनमें भी फेरबदल किया जाएगा, इसे लेकर मंथन का दौर जारी है। साथ ही राजनीतिक गलियारों में भी इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *