पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के वजह से महंगाई बढ़ी है.राहुल गांधी मां गंगा की आरती कर उत्तराखंड के कल्याण की कामना करेंगे

H.B.GOSWAMI FOR NEWS EXPRESS INDIA

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हल्द्वानी के कांग्रेस के स्वराज आश्रम भवन में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की ओर से जो मेनिफेस्टो लॉन्च हुआ है वह अपने कुमाऊं के लिए रीलॉन्च किया .

केंद्र की गलत नीतियों से बढ़ी महंगाई-रावत
हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के वजह से महंगाई बढ़ी है. हमारी सरकार आने के बाद गैस का सिलेंडर 500 से ज्यादा जो भी पैसा आएगा वह सब्सिडी के तौर पर महिलाओं के खाते में डाला जाएगा. मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

बीजेपी का मुझे फंसाने का सपना नहीं होगा पूरा-रावत
हरीश रावत  ने कहा कि बीजेपी के पास उत्तराखंड की जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है इसलिए पुराने टोटके अपनाए जा रहे हैं. लालकुआं सीट से चुनाव लड़ने पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी का मुझे चक्रव्यूह में फंसाने का सपना कभी पूरा नहीं होगा. हम अर्जुन की भूमिका में हैं. हमारे साथ युधिष्ठिर से लेकर सारथी के रूप में भगवान कृष्ण हैं.

5 जनवरी को आएंगे राहुल गांधी-रावत
हरीश रावत ने कहा कि प्रियंका गांधी के वर्चुअल रैली स्टार्ट करते ही 50,000 से ज्यादा ऑडियंस जुड़ गई थी. 5 तारीख को किच्छा में राहुल गांधी आएंगे जहां वे किसानों के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. इसके बाद हरिद्वार में वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता और कार्यकर्ताओं के साथ रूबरू होंगे. राहुल गांधी मां गंगा की आरती कर उत्तराखंड के कल्याण की कामना करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *