क्यों बन गया था अपने परिवार का ही दुश्मन? मासूम बेटी को भी मौत के घाट उतारना चाहता था सौरभ, पत्नी की गला रेत कर दी थी हत्या.पढ़िए पूरी कहानी.

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA 

कभी कभी किसी इंसान के मन में किस तरह का अपराध पनप जाए इसका अंदाजा कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे ही अपराध को अंजाम दिया एक पिता ने एक पति ने पहले तो उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. और उसके बाद अपनी बेटी को भी मारने का प्रयास किया.

उत्तराखंड के देहरादून जिले की नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र के गोरखपुर चौक के पास स्थित फ्रेंड्स एन्क्लेव में पत्नी की गला काटकर हत्या करने के मामले में नई बात सामने आई है। पत्नी की हत्या के बाद आरोपित ने छह साल की बेटी की गला दबाकर हत्या करने का भी प्रयास किया था, लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया और घटनास्थल से फरार हो गया। बच्ची के गले में भी चोट के निशान मिले हैं।

डालनवाला कोतवाली पुलिस ने मृतक स्वाति श्रीवास्तव के पिता अजय सिंह कुमार श्रीवास्तव निवासी ग्राम शिवपुर बुजुर्ग, जिला कुशीनगर की तहरीर पर आरोपित सौरभ श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि सौरभ श्रीवास्तव व स्वाति की आठ साल पहले शादी हुई थी। सौरभ आर्मी कैंटीन में काम करता था, लेकिन कुछ समय पहले उसकी नौकरी छूट गई। ऐसे में वह कुछ समय से बेरोजगार था और तंगी में दिन काट रहा था।

10-11 फरवरी को सौरभ की बहन की गोरखपुर में शादी है। वहां भी उसने रुपये भेजने थे।स्वाति कुछ दिनों से उससे खरीदारी के लिए रुपये मांग रही थी, जिसके कारण दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। शनिवार को दोनों के बीच दिन से ही झगड़ा होने लगा। स्वाति ने शाम को अपने मायके में रोकर फोन करके बताया कि सौरभ उसके साथ मारपीट कर रहा है।

इसके बाद जब स्वाति के पिता ने स्वाति व सौरभ को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। ऐसे में स्वाति के पिता अजय कुमार ने टीएचडीसी कालोनी में रहने वाले सौरभ के चचेरे भाई विकास को उनके घर पर भेजा। विकास ने घर जाकर देखा कि स्वाति बिस्तर पर लहुलुहान हालत में पड़ी हुई थी, जबकि सौरभ गायब था। विकास ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

देर शाम दून पहुंचे मृतका के स्वजन

स्वाति की हत्या की सूचना पुलिस की ओर से शनिवार रात को ही उसके स्वजन को दे दी गई थी। ऐसे में वह रात को ही देहरादून के निकल पड़े। रविवार शाम को वह कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।

इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि मूल रूप से कुशीनगर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला सौरभ श्रीवास्तव यहां किराये के मकान पर पत्नी स्वाति श्रीवास्तव के साथ रहता था। उनके दो बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी छह साल और बेटा अभी दस महीने का है।

इंस्पेक्टर चौहान ने बताया कि आरोपित सौरभ श्रीवास्तव पहले आर्मी कैंटीन में काम करता था। कुछ समय पहले उसने नौकरी छोड़ दी। इस समय वह किसी कंपनी में मार्केटिंग का काम कर रहा था।

आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। मौके पर पहुंची नेहरू कालोनी थाना पुलिस को चाकू मिल गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *