आजकल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी राजनीतिक दलों की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट लगभग आ चुकी है सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्र में तैयारी में जुटे ऐसे में बीजेपी के प्रदेश मीडिया से प्रभारी से बातचीत हुई उनसे यह पूछने पर विपक्षी दलों के लोगों के आरोप है कि बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी धर्म की राजनीति कर रहे हैं इस पर उत्तराखंड वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए जवाब में भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी संजीव वर्मा के मुताबिक बीजेपी उत्तराखंड में किए गए अपने विकास के कार्यों को लेकर और भविष्य में विकास कार्य कराने की योजनाओं को लेकर मैदान में उतर रही है उनके विकास कार्यों को देख कर प्रदेश में सभी जाति धर्म के लोग भाजपा के साथ हैं. भाजपा धर्म की राजनीति नहीं करती है भाजपा अपने द्वारा विकास कार्यों के आधार पर ही विकास की राजनीति करती है राज्य और केंद्र ने करोड़ों रुपए की परियोजनाएं शुरू की है मोदी जी ने उत्तराखंड के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं की घोषणा की है और पार्टी उनके विकास के मंत्र के आधार पर ही कार्य कर रही है उन्होंने ऑल वेदर रोड और दिल्ली देहरादून मार्ग और अन्य परियोजनाओं आदि के बारे में बताया. राजनीतिक दल में अदल बदल के सवाल पर उन्होंने बताया कि जो लोग बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जा रहे हैं उससे उनके वोट परसेंट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हरक सिंह रावत बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए लेकिन कांग्रेस भी उनको अपने दल में लेते हुए बहुत सोच विचार कर रही थी. क्योंकि कांग्रेस में पहले ही अंतर द्वंद मचा है. इस बार बीजेपी 60 के पार जीत की तरफ जा रही है.