Satish Kumar for NEWS EXPRESS INDIA
मसूरी के एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लोक गायिका डॉ सोनिया आनंद रावत का मसूरी कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया. डॉक्टर सोनिया आनंद रावत ने कांग्रेसी नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी विचारधारा शुरू से ही कांग्रेस की रही है और दिल्ली में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा उन्हें कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.
इस दौरान उन्होंने मसूरी विधायक गणेश जोशी को डॉन की संज्ञा दे डाली उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा में आज भी कई क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है और पिछले 10 सालों में मसूरी विधायक के पास कोई भी ऐसी उपलब्धि नहीं है जिसे लेकर वे जनता के पास जा सके उन्होंने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने मुझ पर जो विश्वास जताया है मैं इस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगी.
वहीं पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि घोषणाओं में सरकार को महारत हासिल है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तीन मुख्यमंत्रियों ने आबकारी विभाग में तीन सचिव बदल डाले साथ ही वर्तमान में आबकारी सचिव को ही आबकारी आयुक्त का जिम्मा दिया गया है. उन्होंने कहा कि मसूरी विधायक गणेश जोशी बार-बार रिपोर्ट कार्ड की बात करते हैं लेकिन आज तक भी उनके द्वारा रिपोर्ट कार्ड पेश नही किया. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट कार्ड में कुछ ऐसी उपलब्धि नहीं है जिन्हें लेकर वे उसे पेश कर सके.वहीं पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मसूरी मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि डॉक्टर सोनिया आनंद रावत के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिली है और उनके द्वारा किए गए कार्यों से मसूरी विधानसभा में कांग्रेस को और अधिक मजबूती मिलेगी उन्होंने मसूरी विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा केवल छाते और जग बांटे गए और चुनाव के समय केवल घोषणाएं ही की गई लेकिन मसूरी विधानसभा की जनता अब उनके बहकावे में आने वाली नहीं है और 2022 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी मसूरी विधानसभा से विजई होगा.