Rain And Snowfall in Uttarakhand:उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से कहीं पर्यटकों में खुशी तो कहीं आम जन जीवन अस्त-व्यस्त.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.  हालांकि देहरादून में सुबह के बाद धूप निकली और धूप छांव होती रही. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने की संभावना है.  देहरादून, राज्य में भारी बर्फबारी से कई स्थान पर बढ़ी दिक्कतें हो गई हैं. 24 घण्टे से अधिक समय से गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद है.

राजधानी में छाए रहेंगे बादल 
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी देहरादून में आज भी बादल छाए रहेंगे.  सोमवार को बारिश की भी संभावना है. बात करें तपमान की तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. मसूरी में अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेग.

मौसम विभाग ने राज्य सरकार के संबंधित विभागों को 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर सड़कों को बर्फ से खुला रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था के सुझाव दिया है। लोगों से वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। 10 जनवरी को भी राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश बर्फबारी हो सकती है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 11 जनवरी से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा लेकिन मौसम सर्द बना रहेगा।

क्या रहा उत्तरकाशी और नैनीताल का हाल?
उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में फिर से जमकर बर्फबारी हुई है. दोनों धामों के साथ ही हर्षिल, दयारा बुग्याल, डोडीताल व यमुना घाटी के जानकी चट्टी, हरकीदून,घाटी में करीब दो फीट तक बर्फ की चादर जम चुकी है. मुक्तेश्वर में  रविवार सुबह करीब 8:30 बजे से बर्फ गिरने लगी. जो सिलसिला करीब आधे घंटे तक जारी रहा. नैनीताल जिले में बीती रात से हो रही बारिश के बाद मुक्तेश्वर में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है.

बर्फबारी देख पर्यटकों के खिले चेहरे
रविवार को देहरादून जिले के चकराता में सुबह आठ बजे झमाझम बारिश शुरू होने के बाद दस बजे से हल्की बर्फबारी शुरू हुई। करीब एक घंटे तक कभी बारिश तो कभी बर्फ के फोये गिरते रहे। करीब साढ़े 11 बजे बाद चकराता बाजार में जमकर बर्फबारी शुरू हो गई जो दोपहर बाद भी जारी है। चकराता में बर्फबारी की सूचना पर राजधानी देहरादून से लेकर यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली सहित विभिन्न प्रदेशों से बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी देखने पहुंचे।

रविवार को पर्यटक देर शाम तक बर्फबारी का लुफ्त उठाते रहे। बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से कालसी बाजार में करीब आधे घंटे से अधिक समय तक वाहनों का जाम लगा रहा। वहीं चकराता पुराना डाकघर के पास बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटकों के वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर मौसम का चौथा हिमपात और चकराता बाजार व आसपास के क्षेत्र में मौसम का पहला हिमपात हुआ है।

चकराता के आसपास की पहाड़ियों लोखंडी, लोहारी, देवबन, खडम्बा, मुंडाली, व्यास शिखर, कोटी कनासर, मोयला टॉप आदि क्षेत्रों में डेढ़ फीट से अधिक बर्फ गिरी है। जबकि चकराता बाजार में दोपहर तीन बजे तक छह इंच तक बर्फ जम चुकी है। देर शाम तक और अधिक बर्फबारी होने की संभावना है। उधर, बर्फबारी के बाद पूरा जौनसार बावर क्षेत्र शीत लहर की चपेट में हैं। क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ गयी है। भारी बर्फबारी के चलते व्यापारी दुकानों और लोग अपने घरों में दुबके हैं। लोग अगीठी व हीटर की आग सेककर ठंड से बचाव कर रहे हैं।

बर्फबारी के चलते रास्ते भी हुए बंद 
उधर शनिवार से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क बंद हो गए हैं. ऐसे में पर्यटक  परेशान हैं. बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे गंगनानी, सुक्की टॉप से गंगोत्री तक जगह-जगह बंद है, जबकि यमुनोत्री हाईवे हनुमान चट्टी तथा राड़ी टॉप में बर्फबारी के कारण बंद हो गया है. बर्फबारी के कारण आसपास के गांव में पैदल रास्ते भी बंद हो चुके हैं.