मशहूर सीरियल ‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभाने वाले 76 वर्षीय प्रवीण कुमार सोबती ने कहा है कि न उन्हें पैसों की जरूरत है और न ही उन्हें किसी की मदद चाहिए। पढ़िए पूरी जानकारी.

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

मशहूर टीवी सीरियल महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार को लेकर हाल ही खबर आई थी. कि वह पाई-पाई को मोहताज हो गए हैं और उनके पास पेट भरने के लिए भी पैसे नहीं हैं। इन खबरों में कहा गया है कि ‘प्रवीण कुमार पाई पाई के लिए मोहताज हैं… प्रवीण के पास रोटी खाने तक को पैसे नहीं हैं.. उन्हें मदद चाहिए, या प्रवीण कुमार के पास पेट पालने को भी पैसे नहीं हैं’, जैसी अनेकों हैंडलाइंस से अलग अलग वेबसाइट्, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बातें लिखी जा रही हैं।

प्रवीण कुमार ने एक समाचार पत्र को बताया कि मुंबई और बॉलिवुड में भी इन  खबरों से भ्रम फैल गया है। कई बॉलिवुड हस्तियों ने उन्हें कॉल किया और हाल जाना। प्रवीण ने बताया कि उन्होंने पंजाब सरकार से पेंशन नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन उन्होंने किसी से मदद नहीं मांगी। वह बोले, ‘न मैंने मदद की गुजारिश की। न गुहार लगाई। न ही मुझे पैसों की जरूरत है। मैंने सिर्फ पंजाब सरकार से हक मांगा था।’पंजाब की जितनी भी सरकारें आईं, सभी से उनकी शिकायत है।पेंशन के मामले में उनके साथ सौतेला व्यवहार हुआ। उनकी शिकायत का अर्थ गलत समझ लिया गया हालांकि, अभी उन्‍हें बीएसएफ से पेंशन मिल रही है।

बता दें कि प्रवीण कुमार एक एथलीट रहे हैं। उन्होंने दो बार ओलंपिक, फिर एशियन, कॉमनवेल्थ में कई गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किए। साल 1967 में प्रवीण कुमार को खेल के सर्वोच्च पुरुस्कार ‘अर्जुन अवॉर्ड’ से नवाजे गया था।

76 साल के प्रवीण कुमार ने कहा था कि वह काफी समय से घर में ही हैं। तबीयत ठीक नहीं रहती है और खाने में भी कई तरह के परहेज हैं। स्पाइनल प्रॉब्लम है। घर में पत्नी वीना, प्रवीण कुमार की देखभाल करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *