Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA
, देहरादून। राजधानी देहरादून में पिटाई और जान से मारने की धमकी देने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, एक अन्य मामले में घर के बाउंड्री पर कूड़ा फेंकने और विरोध करने पर महिला की पिटाई मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ऊषा गुप्ता निवासी खुड़बुड़ा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें कहा कि पड़ोस में रहने वाले कुछ गुजरात मूल के व्यक्तियों की ओर से काफी समय से परेशान किया जा रहा है। नौ मई 2021 को घर का पाइप तोड़ दिया और आंगन में कूड़ा व गंदगी फेंकी। जब इसका विरोध किया तो पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इंस्पेक्टर शहर कोतवाली कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि तहरीर पर सतीश जाला, सुनील, रमेश, मनोज, राजेश, ईश्वर, कांति प्रसाद, बीजू, सीता, पूनम सोनी और पूजा सभी निवासी गुजराती बस्ती खुड़बुड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पड़ोसियों ने महिला को पीटा
घर के बाउंड्री पर कूड़ा फेंकने और विरोध करने पर पिटाई करने के मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। प्रियंका राणा निवासी ज्वालपा एन्क्लेव ने बताया कि उनके पड़ोस में हरेंद्र भंडारी व रविंदर रावत का परिवार रहता है। दोनों परिवार अपने घर का कूड़ा उनकी बाउंड्री पर फेंकते हैं। शनिवार को जब विरोध किया तो आरोपितों ने पिटाई कर दी। इंस्पेक्टर नेहरू कालोनी सतबीर बिष्ट ने बताया कि आरोपित हरिंदर भंडारी उनकी पत्नी गीतिकाऔर शशि रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।