रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से हुंकार भरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से  हुंकार भरी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की। कहा कि धामी धाकड़ बल्लेबाज ही नहीं गेंदबाज भी हैं।

इस दौरान रक्षा मंत्री ने जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए कहा कि वह सदियों तक यादों में जीवित रहेंगे। रक्षामंत्री ने अपने संबोधन में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पड़ोसी देश कुछ न कुछ नापाक हरकतें करता रहता है। हम दुश्मन को इस पार ही नहीं उस पार भी जाकर मार सकते हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा कि नेपाल से हमारे रोटी बेटी के रिश्ते हैं। सांस्कृतिक रिश्ते हैं। कुछ ताकतें ऐसी हैं जो इस रिश्ते को खराब करना चाहती है। भले ही हमें शीश झुकाना पड़े, लेकिन अपने पड़ोसी नेपाल से रिश्ते को टूटने नहीं दिया जाएगा। तिब्बत से भी हमारे रिश्ते बेहतर रहे हैं। अगर हमारे देश की तरफ कोई आंख उठाने की कोशिश करेगा तो हम मुंह तोड़ जवाब देंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को सैन्यधाम के शिलान्यास के लिए देहरादून पहुंचे थे। यहां उन्होंने शहीदों के परिजनों का सम्मान भी किया।सैन्यधाम पहुंचकर राजनाथ सिंह ने शहीदों के आंगन की मिट्टी पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में देहरादून के 204 शहीद परिजनों को सम्मानित किया गया।

सैन्यधाम के रूप में उत्तराखंड का पांचवां धाम विकसित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के शहीदों की यादों को संजोकर रखा जाएगा।

सैन्यधाम के लिए 1734 शहीदों के आंगन की मिट्टी को लाया गया है। जिसे अमर जवान ज्योति की बुनियाद में लगाया जाएगा।

सैन्यधाम के शहीद द्वार का नाम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा। 63 करोड़ की लागत से बनने वाले सैन्यधाम में शहीद जसवंत सिंह और हरभजन सिंह के मंदिर बनाए जाएंगे।

धाम में अमर जवान ज्योति, म्यूजियम, थियेटर, गन, टैंक प्रमुख आकर्षण का केंद्र होंगे। 50 बीघा में बनने वाला धाम दो साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। यहां अखंड ज्योति प्रज्वलत रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *