अनोखा’ शहर है दो देशों की राजधानी, जानते हैं कि आखिर क्यों दो देशों की राजधानी कहा जाता है?

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

रोम एक ऐतिहासिक शहर है और बेहद ही खूबसूरत भी है. वैसे तो यह शहर खूबसूरत देश इटली की राजधानी है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इटली के अलावा दुनिया में एक और देश है, जिसकी राजधानी भी रोम को ही माना जाता है. इस देश का वेटिकन सिटी है. इसे दुनिया का सबसे छोटा और पवित्र देश माना जाता है. आइए जानते हैं कि रोम को आखिर क्यों दो देशों की राजधानी कहा जाता है?

दरअसल, वेटिकन सिटी एक छोटा देश है और यह रोम शहर के अंदर ही स्थित है. यहीं वजह है कि रोम को वेटिकन सिटी और इटली, दोनों देशों की राजधानी माना जाता है.

रोम को 7 पहाड़ियों का नगर और इटरनल सिटी भी कहा जाता है. वर्ष 1871 में यह शहर इटली साम्राज्य की राजधानी बना था, जबकि 1946 में इसे इटली गणतंत्र की राजधानी बनाया गया.

रोम के बारे में कहा जाता है कि यहां ‘दुनिया का पहला शॉपिंग मॉल’ बना था, जिसका निर्माण 107-110 ईस्वी में ही हो गया था. उस ‘शॉपिंग मॉल’ को तब ‘ट्रेजन्स मार्केट’ कहा जाता था.

रोम में स्थित कोलोजियम तो विश्व प्रसिद्ध है. अंग्रेजी में इसे ‘फ्लावियन एम्फीथिएटर’ कहा जाता है. इसे दुनिया के 7 अजूबों में शामिल किया गया है. इसके अलावा इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल का दर्जा भी हासिल है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *