देहरादून जोगीवाला चौक से सहस्त्रधारा रोड अब 4 लेन बनेगी. पढ़िए पूरी खबर.

Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA

देहरादून स्मार्ट सिटी है, लेकिन यहां की सड़कों का हाल बुरा है। राजधानी बनने के बाद शहर पर वाहनों का दबाव बढ़ा है। सड़कों पर वक्त-बेवक्त जाम लगा रहता है। वीकेंड पर तो हाल और बुरे हो जाते हैं। दून-मसूरी रोड पर लगने वाले जाम से राजधानी हांफने लगती है। अब यहां की दूसरी सड़कों के साथ-साथ Dehradun Sahastradhara road के चौड़ीकरण की कवायद भी शुरू हो गई है। सहस्त्रधारा रोड के अलग-अलग हिस्सों से अतिक्रमण हटा दिया गया है। दो साल के इंतजार के बाद यहां चौड़ीकरण का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। लोक निर्माण विभाग ने जोगीवाला चौक से पैसेफिक गोल्फ एस्टेट तक सड़क को तीन से चार लेन में तब्दील करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। करीब एक माह के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके बाद चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत चौड़ीकरण कार्य जोगीवाला चौक से लाडपुर, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए सहस्त्रधारा रोड और कृषाली चौक व पैसेफिक गोल्फ स्टेट तक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *