सीएम धामी की बड़ी घोषणा, जिला पंचायत अध्यक्षों को देंगे मंत्री का दर्जा.

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। हमारा देश गांवों और पंचायतों में बसता है, इसलिए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि हमारी असली ताकत हैं। मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्षों को पूर्व की भांति मंत्री का दर्जा देने की घोषणा की।

ग्राम प्रधानों को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधियों ने कोरोना वारियर्स की भांति कार्य किया है। उन्होंने महामारी में सराहनीय कार्य के लिए ग्राम प्रधानों को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने और उस अवधि में जनप्रतिनिधियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की घोषणा की। उन्होंने बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों का भत्ता बढ़ाने की बात भी कही।

रुद्रपुर के गांधी पार्क में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर लोक योजना अभियान के तहत कुमाऊं के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें अपनी कैबिनेट बैठकों में विकास से संबंधित चाहे जितने प्रस्ताव पास कर दें, लेकिन जब तक ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों का सहयोग नहीं मिलेगा कोई भी योजना धरातल पर सफल नहीं हो सकेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं को सही ढंग से लागू करवाने की जिम्मेदारी पंचायत प्रतिनिधियों पर ही है। सीएम ने घोषणा की कि पूर्व की भांति राज्य के जिला पंचायत अध्यक्षों को दर्जा मंत्री बनाया जाएगा।

सीएम ने डीएम और सीडीओ को निर्देश दिए कि जिले में जिन लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए पूरे दस्तावेज नहीं होने के कारण लाभ नहीं मिल पा रहा है, उनका नाम सूची से न हटाया जाए। सरकार शीघ्र ही इसका विकल्प निकालेगी, ताकि कोई भी जरूरतमंद सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सीएम ने कहा कि प्रत्येक जिले में नशामुक्ति केंद्र खोले जाने की तैयारी है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी का गांधी पार्क में आयोजित सम्मेलन में पहुंचने पर कुमाऊंनी वाद्य यंत्रों के साथ स्वागत किया गया। सम्मेलन में कुमाऊं मंडल के सभी जिलों से पहुंचे करीब 5000 पंचायत प्रतिनिधियों को लोक योजना अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया गया।

वहां जिला प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद, खेल मंत्री अरविंद पांडेय, विधायक राजकुमार ठुकराल, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, मेयर रामपाल सिंह, पिथौरागढ़ की जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा, नैनीताल की बेला तोलिया, बागेश्वर की बसंती देव, अल्मोड़ा की उमा बिष्ट, चंपावत की ज्योति राय, उत्तराखंड ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भाष्कर संभल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, सुरेश गंगवार, राजेंद्र बिष्ट, कुंडल महर, मनोहर आर्या, धर्म सिंह कोली आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *