भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी, रोडमैप को उतारा जाएगा धरातल पर.भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उक्त जानकारी दी।

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा बनाए गए रोडमैप को धरातल पर उतारने के लिए पार्टी नेतृत्व सक्रिय हो गया है। इस क्रम में भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी, दोनों सह प्रभारी और प्रदेश प्रभारी बुधवार से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी इस दौरान चुनाव प्रबंधन की 33 समितियों की अलग-अलग समूहों में समीक्षा भी करेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी बुधवार को दोपहर बाद दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम को वह मुख्यमंत्री आवास में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। रात में साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक वह प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव सह प्रभारियों, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश महामंत्रियों के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन संबंधी समीक्षा करेंगे।

चौहान ने बताया कि गुरुवार सुबह प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह व लाकेट चटर्जी भाग लेंगे। इसके बाद चुनाव प्रभारी जोशी और सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह श्रीनगर के लिए रवाना होंगे, जहां वह दोपहर में रुद्रप्रयाग, चमोली व पौड़ी जिले के विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। चुनाव प्रभारी जोशी शाम को देहरादून में पार्टी कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *