क्या आप जानते हैं देश ऐसी जगहें भी हैं जहां पुरुषों का जाना वर्जित है. जी हां, आप बेशक पढ़कर चौंक गए होंगे लेकिन ये सच है.

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

देश में आपने ऐसी बहुत सी जगहों के बारे में सुना होगा जहां महिलाओं को जाने पर प्रतिबंध हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं देश ऐसी जगहें भी हैं जहां पुरुषों का जाना वर्जित है. जी हां, आप बेशक पढ़कर चौंक गए होंगे लेकिन ये सच है. आज हम आपको ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पुरुषों की नो एंट्री (Men Not Allowed In Places) है. आइए जानें, कौन सी हैं वे जगहें.

मणिपुर में एक ऐसी जगह है जहां पुरुषों के जाने की पाबंदी है. दरअसल, ये एक मार्केट है और यहां महिलाओं का राज है. इंफाल में इमा कैथेल के नाम से मशहूर इस मार्केट में सिर्फ महिलाएं ही सामान बेचने और खरीदने आ सकती हैं. हैरत की बात ये है कि यहां अधिकतर शादीशुदा महिलाएं ही अपनी दुकान चलाती हैं. इसीलिए इसे मदर्स मार्केट के नाम से भी जाना जाता है.

आट्टुकाल देवी मंदिर, केरल

केरल के आट्टुकाल भगवती मंदिर में महिलाओं का वर्चस्व है. आट्टुकाल पोंगल के दौरान यहां हजारों महिला भक्तों की एक मण्डली लगती है. इतना ही नहीं, धार्मिक गतिविधि के लिए महिलाओं की सबसे बड़ी सभा लगने के कारण इस जगह ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है.

भगवान ब्रह्मा मंदिर, राजस्थान

यह देश के बहुत ही दुर्लभ मंदिरों में से एक है जहां भगवान ब्रह्मा राज करते हैं. ब्रह्मा मंदिर में विवाहित पुरुषों को देवता की पूजा करने की मनाही है. ऐसी कथा है कि भगवान ब्रह्मा को अपनी पत्नी देवी सरस्वती के साथ यज्ञ करना था. लेकिन देवी सरस्वती को यज्ञ में आने में देर हो गई थी, इसलिए उन्होंने देवी गायत्री से विवाह किया और यज्ञ पूरा किया. इससे देवी सरस्वती क्रोधित हो गईं और उन्होंने शाप दिया कि किसी भी विवाहित पुरुष को इस मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा, अन्यथा उसके वैवाहिक जीवन में परेशानी आ सकती है. तबसे यहां पुरुषों की एंट्री बैन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *