Gaurav Agarwal for NEWS EXPRESS INDIA
मेरठ में दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक के बाहर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। व्यापारी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला करके बदमाशों ने नोटों भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।
घटना मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के बेगमपुल चौराहे की है। जहां जम्मू एंड कश्मीर बैंक के बाहर बदमाशों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दे डाला। दरअसल हर्ष गुप्ता नाम के व्यापारी ₹300000 लेकर बैंक पहुंचे थे ।बैंक में रुपया जमा करने से पहले ही बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद पहले उनसे छीना झपटी की। लेकिन जब उन्होंने लूट की घटना का विरोध किया तो बदमाशों ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसके बाद नोटों पर आ बैग जमीन पर गिर गया। कुछ रुपए भी जमीन पर गिर गए ।लेकिन करीब ₹215000 की धनराशि बदमाश लूट कर फरार हो गए ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद बदमाशों की तलाश में छानबीन शुरू की गई ।लेकिन अब तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है ।पुलिस बैंक और आसपास के प्रतिष्ठानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि बदमाशों का हुलिया देखकर उनकी शिनाख्त की जा सके। लेकिन घटना के करीब 4 घंटे बीतने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं ।जिसे लेकर व्यापारियों ने आक्रोश भी जाहिर किया ।वहीं व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।और अब पुलिस जल्द ही खुलासे का दावा भी कर रही है.