मेरठ में शॉप्रिक्स मॉल में दोस्तों के साथ घूमने गया था युवक, पैर फिसलने से हुआ हादसा.

Gaurav Agarwal for NEWS EXPRESS INDIA

दिल्ली रोड स्थित शॉप्रिक्स मॉल में शुक्रवार देर शाम दोस्तों के साथ घूमने गया युवक पैर फिसलने के कारण 30 फीट ऊंचाई से गिर गया। युवक फर्श पर सिर के बल आकर पड़ा, जिससे सिर में गंभीर चोट लगी। मॉल के कर्मचारियों ने पुलिस की मदद से निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।

यह है पूरा मामला

मूलत: दिल्ली निवासी आमिर (23) मेरठ के लिसाड़ीगेट स्थित श्यामनगर में अपनी फुफेरी बहन शहजादी के घर रहता था। 2020 में लॉकडाउन लगा, जिसके बाद युवक अपनी फुफेरी बहन के यहां रहने लगा, बीच में कई बार अपने घर दिल्ली भी गया। मार्च 2021 से अपनी फुफेरी बहन के घर मेरठ ही रह रहा था। शुक्रवार शाम आमिर अपने दोस्त फैसल और सुहेल के साथ शॉप्रिक्स मॉल में घूमने गया था। शुक्रवार शाम 6:53 बजे आमिर तीसरी मंजिल से एस्केलेटर से उतर रहा था, अचानक पैर फिसल गया और मॉल में फर्श पर आकर गिरा।

30 फीट ऊंचाई से गिरा, सिर फटा

हादसे की सूचना पर एएसपी ब्रहमपुरी विवेक व इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी भी मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने मॉल में लगे सीसी टीवी फुटेज भी देखी। इंस्पेक्टर ने बताया की आमिर के साथ उसके दो दोस्त भी साथ थे, तीनों एक साथ तीसरी मंजिल से उतर रहे थे, अचानक से पैर फिसला, जहां दोस्तों ने हाथ पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आमिर सीधे फर्श पर गिरा। मॉल में जहां पर गिरा वहां भी भीड़ लग गई। घायल को बागपत रोड स्थित केएमसी अस्पताल में ले जाया गया, एक घंटे बाद उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया की करीब 30 फीट की ऊंचाई से युवक गिरा, जिसकी मौत हो गई।

फुफेरी बहन काे बताया की पड़ोस में जा रहा हूं

हादसे के बाद आमिर की फुफेरी बहन शहजादी व अन्य रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने सभी के बयान दर्ज किए। फुफेरी बहन ने पुलिस को बताया की शाम करीब पांच बजे आमिर यह कहकर आया था की मैं पड़ोस में दोस्त सुहेल के साथ हूं, अभी कुछ देर में आ जाऊंगा। रात में हादसे के बाद सुहेल ने ही कॉल करके बताया की मॉल में घटना हो गई। मॉल में सिर्फ घूमने की बात सुहेल ने पुलिस को बताई है।

कैमरे की फुटेज पुलिस ने देखी

हादसे के बाद रात में पुलिस ने शॉप्रिक्स मॉल में सीसी टीवी कैमरे की फुटेज भी देखी। 14 सेकेंड की फुटेज में आमिर अपने दो दोस्तों के साथ एस्केलेटर से उतरता दिखा, अचानक से नीचे आ गिरा। फुटेज के आधार पर व आमिर के दोस्त सुहेल ने भी यही बताया की पैर फिसलने से हादसा हुआ है।

29 सितंबर 2017 को पीवीएस में भी हुआ हादसा

29 सितंबर 2017 को मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित पीवीएस मॉल में भी ऐसे ही हादसा हुआ था। मेरठ के मछेरान निवासी गुलफसा अपने दोस्त शानू निवासी रामपुर के साथ पीवीएस में मूवी देखने गई थी। टिकट नहीं मिलने पर दाेनों सीढि़यों से उतने लगे। सीढ़ी के पास ही एक गत्ते का फ्लैक्स बोर्ड रखा हुआ था। युवती का हाथ लगकर फ्लैक्स बोर्ड गिरा तो युवती भी गिर गई, युवती को बचाने में प्रेमी शानू भी गिर गया था। बाद में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *