बिना सत्यापन के रखा था किराएदार, फिर कुछ ऐसा हुआ. पढ़िए पूरी खबर.

Nimis Kumar KI REPORT

बरेली सुभाषनगर की खन्ना बिल्डिंग के पीछे रहने वाले विनोद अग्रवाल बगैर सत्यापन के ही किरायेदार रखने की चूक कर भारी गच्चा खा गए। खुद को बार का मैनेजर बताकर किराये पर रहने आया युवक पूरे परिवार को नशा देकर सारा सामान लूटकर फरार हो गया। गंभीर हालत की वजह से विनोद अग्रवाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विनोद इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के सेल्समेन हैं। उनके दामाद मनीष के मुताबिक कुछ दिन पहले दो लोग उनके ससुर के घर किराये पर कमरा लेने पहुंचे थे। जो बड़े  सभ्य तरीके से बात कर रहे थे. दिखने में भी शरीफ लग रहे थे. उनमें से एक ने खुद को चौपुला के पास एक बार का मैनेजर बताया। विनोद अग्रवाल ने श्राद्ध की वजह से उनसे नवरात्र में बात करने को कह दिया। लेकिन बृहस्पतिवार को वे लोग दोबारा उनके उनके पास पहुंचे। और अपनापन दिखाते हुए विश्वास दिखाने वाली बातचीत के बाद कुछ रकम बतौर एडवांस दे दिया. एडवांस देने के साथ उन्होंने कमरे में एक पंखा टांग दिया। उन्होंने कहा कि (अपने आपको मैनेजर बताने वाला व्यक्ति) वह फिलहाल दो-तीन कर्मचारियों के साथ यहां रहेगा। फिर बाद में अपना परिवार भी ले आएगा।

मनीष ने बताया कि शाम को आरोपी दोबारा घर पहुंचा। उसके साथ दो और लोग थे। वह दो नारियल पानी लेकर आया था। घर में उस समय विनोद, उनकी पत्नी सीता देवी और बेटा अभिषेक था। उसने नवरात्र के बहाने प्यार से तीनों को नारियल पानी पिला दिया. जिसके बाद वे सभी बेहोश हो गए। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे विनोद की पत्नी सीता की आंख खुली तो घर के सभी ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से नकदी और चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र आदि जेवरात गायब थे। एलईडी टीवी, सेटटॉप बॉक्स लुटेरे ले गए। सीता ने फोन किया तो दामाद मनीष ने सुभाषनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने विनोद को गंभीर हालत के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया और फिर उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित परिवार की तरफ से सुभाषनगर थाने में तहरीर दे दी गई है।

मनीष ने बताया कि तीनों लुटेरों की उम्र करीब तीस साल थी। वे स्थानीय भाषा में ही बात कर रहे थे और बातचीत से शरीफ व्यक्ति लग रहे थे, जिसकी वजह उनकी ससुराल वाले झांसे में आकर लूट के शिकार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *