धर्मांतरण मामले में मौलाना कलीम सिद्दीकी को एटीएस ने मेरठ से गिरफ्तार किया।जांच में खुले खौफनाक राज.पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान का निकला ये कनेक्शन.

VS CHAUHAN KI REPORT

मौलाना पर अनगिनत धर्मांतरण के आरोप हैं। एटीएस की टीम लंबे समय से उस पर नजर बनाए हुए थी। मंगलवार देर रात एटीएस की टीम ने मेरठ से एक कार्यक्रम से लौटते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। एटीएस ने मौलाना व उसके तीन साथियों से रात भर पूछताछ की.

धर्मांतरण और अन्य मामले में मशहूर मौलाना कलीम सिद्दीकी को एटीएस ने मेरठ से गिरफ्तार किया तो हड़कंप मच गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रात में ही थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया। वहीं बुधवार को एटीएस ने पूछताछ के बाद कई बड़े राज खोले तो हर कोई हैरान रह गया।

मौलाना मदरसों की आड़ में पैगामे इंसानियत के संदेश देने के बहाने लोगों को जन्नत और जहन्नुम जैसी बातों का लालच या भय दिखाकर इस्लाम स्वीकारने के लिए प्रेरित करता है और बाद में इन्हें प्रशिक्षित कर अन्य लोगों का धर्मांतरण कराने का कार्य करता है।

गौरतलब है कि कि मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के एक छोटे से इलाके फूलत निवासी मौलाना कलीम सिद्दीकी ग्लोबल पीस सेंटर का अध्यक्ष बन गया  है .और जमीयत-ए-वलीउल्लाह ट्रस्ट का भी अध्यक्ष है। जांच में खुलासा हुआ कि वह कई इलाकों में कई मदरसों को फंडिंग भी करता है, जिसके लिए उसे विदेशों से भारी धनराशि हवाला के जरिए भेजी जाती है।

यूपी एटीएस के अनुसार, मुजफ्फरनगर निवासी मौलाना कलीम सिद्दीकी आजकल अधिकांश दिल्ली में रहता है और विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की आड़ में अवैध धर्मांतरण के कार्य को अंजाम देता है, जिसके लिए मौलाना के पास विदेशों से फंडिंग की जाती है।

सूत्रों के अनुसार वहीं चर्चा है कि पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान का निकाह भी मौलाना कलीम सिद्दीकी ने ही कराया था। सना खान ने अपने फिल्मी करियर को छोड़कर एक मौलाना से निकाह करने के बाद इस्लामिक कल्चर से जीवन व्यतीत करने का फैसला किया था, जो काफी चर्चा का विषय बना था। अब धर्मांतरण के मामले में मौलाना से पूछताछ के बाद एटीएस ने पूरे मामले में सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

यहां से हुई मौलाना की प्रारंभिक शिक्षा
मौलाना कलीम सिद्दीकी की प्रारंभिक शिक्षा फुलत गांव के एक मदरसे में हुई। इसके बाद उसने पिकेट इंटर कॉलेज खतौली से विज्ञान वर्ग में इंटरमीडिएट किया। मेरठ कॉलेज, मेरठ से बीएससी पास की है। मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिनती क्षेत्र के इस्लामिक विद्वानों में होती है।

पिछले 15 साल से मौलाना कलीम परिवार समेत दिल्ली के शाहीन बाग में रह रहा है। उसका बड़ा बेटा अहमद सिद्दीकी गांव में ही दूध की डेयरी चलाता है, जबकि छोटा बेटा असजद सिद्दीकी मौलाना कलीम के साथ दिल्ली में रहता है। चार भाइयों में मौलाना कलीम तीसरे नंबर का है।

बताया गया कि सात सितंबर को मुंबई में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा आयोजित राष्ट्र प्रथम और राष्ट्र सर्वोपरि कार्यक्रम में भी मौलाना कलीम शामिल हुआ था।

मौलाना के मदरसे में पढ़ाई करते हैं 300 छात्र
मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के गांव फुलत में स्थित जामिया इमाम वालीउल्लाह इस्लामिया का वर्ष 1987 से संस्थापक और संचालक है। बताया गया कि मौलाना कलीम के मदरसे में वर्तमान में करीब 300 छात्र अरबी, उर्दू, कुरान व हिब्ज की पढ़ाई करते हैं। वर्तमान में मदरसे में पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है।

यूपी एटीएस ने धर्मांतरण का देशव्यापी सिंडिकेट चलाने वाले मौलाना कलीम सिद्दीकी को मंगलवार रात मेरठ से गिरफ्तार कर लिया था। एटीएस की पूछताछ में सामने आया कि उसे विदेशों से करोड़ों रुपये की फंडिंग हो रही थी। उसे हवाला के जरिए विदेशों से भारी फंडिंग की जाती थी। यहीं नहीं, वह लोगों को भ्रमित कर बहुत बड़े पैमाने पर धर्मांतरण करवा रहा था। मौलाना कलीम सिद्दीकी के ट्रस्ट को विदेश बहरीन से 1.5 करोड़ रुपये सहित विदेशी फंडिंग के जरिए तीन करोड़ रुपये मिले। इस मामले की जांच के लिए एटीएस की छह टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें पूरी छानबीन करेंगी और मौलाना कलीम सिद्दीकी की पूरी कुंडली खंगालेंगी। और जांच जारी है.

बता दें कि मंगलवार शाम सात बजे कलीम सिद्दीकी अन्य मौलानाओं के साथ मेरठ के लिसाड़ीगेट में हूमायुंनगर की मस्जिद माशाउल्लाह के इमाम शारिक के आवास पर एक कार्यक्रम में आया था। रात नौ बजे इशा की नमाज के बाद वह अपने साथियों के साथ गाड़ी से वापस फुलत के लिए रवाना हो रहा था, इसी दौरान एटीएस की टीम ने उसे दबोच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *