VSCHAUHAN KI REPORT
मसूरी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद डेढ़ घंटे हुई मूसलाधार बारिश में जहां शहर का सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा वहीं, सड़कों पर पानी के साथ मलबा आने से वाहन चालकों के लिए परेशानी खड़ी हो गई। इस दौरान मसूरी-देहरादून मुख्य मार्ग पर गलोगी धार पर भारी मात्रा में बोल्डर-मलबा सड़क पर जमा हो गया।
मसूरी-देहरादून हाईवे डेढ़ घंटे बंद रहा, तीन किमी लंबे जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे. वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी. ऐसे में मसूरी आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
लोनिवि के अभियंता पुष्पेंद्र ने बताया कि पहाड़ी से लगातार मलबा व बोल्डर गिर रहे हैं और रात को बारिश होती है तो खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। गलोगी धार पर दिन रात जेसीबी मलबा हटाने के लिए खड़ी रहती है।