मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की तीसरी बैठक हुई। उत्तराखंड कैबिनेट ने 1 अगस्त से कक्षा 6-12 के छात्रों के लिए राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी.

VS CHAUHAN KI REPORT

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की तीसरी बैठक हुई। इसमें कुल 11 मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान फैसला लिया गया कि उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 23 अगस्त से 27 अगस्त तक होगा। इसके अलावा कौसानी क्षेत्र को नगर पंचायत बनाया गया।

कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी। इसके तहत उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की प्राथमिक परीक्षा पास करने वाले के 100 बच्चों को सरकार 50 हजार रुपये देगी। इसे लेकर आरक्षण रोस्टर अपनाया जाएगा। इसके अलावा यूपीएससी, एनडीए, सीडीएस आदि, उत्तराखंड पब्लिक कमीशन की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

देश में अभी कोरोना वायरस पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, ऐसे में उत्तराखंड कैबिनेट ने 1 अगस्त से कक्षा 6-12 के छात्रों के लिए राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी. आपको बता दें, उत्तराखंड राज्य सरकार ने 1 जुलाई  से राज्य के सभी स्कूल डिजिटल माध्यम से खोलने का फैसला किया  था. राज्य के स्कूलों में 30 जून, 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश था.1 अगस्त से कक्षा 6 से 12 तक के लिए खुलेंगे स्कूल।

छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए यह वर्ष बहुत ही असामान्य और कठिन रहा है. केंद्र सरकार ने देश के मौजूदा हालात को देखते हुए साल 2021 में 10वीं और 12वीं दोनों की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर ऐतिहासिक फैसला लिया .इसके बजाय कक्षा 12वीं के सभी छात्रों को उनके कक्षा 10वीं, 11वीं और प्री-बोर्ड परिणामों के आधार पर चिह्नित किया जाएगा. अंकन का अनुपात 30:30:40 होगा.

नए अपडेट के अनुसार, उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम इस हफ्ते जारी कर सकता है.  बता दें, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *