VS CHAUHAN KI REPORT
शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने यह सुना होगा कि किसी देश में एक जगह या एक समाज ऐसा है जहां महिलाएं नहीं पुरूष पर्दा करते हैं और वो महिलाओं का वर्चस्व होता है लेकिन दुनिया अजब चीजों से भरी हुई है और इसका साक्षात उदाहरण है समाज तुआरेग, जहां की औरतें नहीं मर्द करते हैं पर्दा।
उत्तरी अफ्रीका के पास स्थित तुआगो समाज के लोग पाये जाते हैं।इस समाज के सारे नियम पुरूष प्रधान नहीं बल्कि महिला प्रधान हैं।इस समाज के लड़के 18 साल होने पर अपना सिर हमेशा पर्दे में रखते हैं।
पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर में रहने वाली तुआरेग ट्राइब्स (Tuareg people) में महिलाओं को अपनी मर्जी से कोई भी काम करने की आजादी है. यहां महिलाओं को शादी से पहले कई मर्दों से संबंध बनाने की इजाजत है. लेकिन पुरुषों को पर्दे में रहना पड़ता है, और कहीं भी आने जाने के पहले इजाजत लेनी होती है.
परंपरा के मुताबिक, महिलाएं अपनी मर्जी से शादी कर सकती हैं. इतना ही नहीं, शादी के बाद भी वह किसी गैर मर्द के साथ संबंध बना सकती हैं. वहां इसकी इजाजत है. जबकि पुरुषों को अपना चेहरा समाज से छिपाकर रखना होता है. तुआगो जनजाति में महिलाएं कभी भी चाहें तो पति को हमेशा के लिए छोड़ सकती हैं.
तुआरेग समाज में शादियां और तलाक काफी आम है. यहां तलाक मिलने पर पत्नी के घरवाले जश्न मनाते हैं. तलाक होने पर महिलाओं को जो चाहिए वह मांग सकती हैं.
इसके अलावा महिलाएं किसी तरह का कोई पर्दा नहीं करेंगी क्योंकि उनके चेहरों को मर्दों को दिखाया जाना चाहिए. यहां बड़े-बड़े फैसले लेने के लिए मर्दों को स्त्रियों की इजाजत लेनी पड़ती है.
इस समाज की यह परंपरा बेहद पुरानी है, और इसे आज भी वहां के लोग मानते हैं. ये अनोखी परंपरा महिलाओं को वो सारी आजादी देती है आज भी जवान होते ही लड़कों को पर्दा करने की आदत डालनी होती है.इस समाज के लड़के 18 साल होने पर अपना सिर हमेशा पर्दे में रखते हैं।