रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर, रेलवे ने यात्रियों को कई ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन यानी जनरल की टिकट पर यात्रा करने की छूट दे दी है.

VS CHAUHAN KI REPORT

रेलवे ने यात्रियों को कई ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन यानी जनरल की टिकट पर यात्रा करने की छूट दे दी है. रेलवे ने जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडलों की 44 पैसेंजर और डीएमयू ट्रेनों में जनरल टिकट से यात्रा करने की छूट दी है. इन 44 ट्रेनों में से जयपुर के लिए 7 ट्रेनें हैं. आपको बता दें कि उत्तर पश्मिच रेलवे में करीब 80 फीसदी ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है.

दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए रेलवे ने भीड़ कंट्रोल के लिए जनरल यात्रा और साथ ही प्लेटफार्म टिकट पर भी रोक लगा दी थी. इसके साथ ही कोरोना लहर के समय कई स्टेशन पूरी तरह बंद भी दिखे थे. हालांकि लंबे समय के बाद एक बार ट्रेनें रफ्तार पकड़ रही है.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीमे होने के साथ ही अब ट्रेन पटरियों पर दौड़ना शुरू कर दी हैं. उत्तर पश्चिमी रेलवे लगातार नई ट्रेनों को रेगुलर की बजाय स्पेशल बना कर संचालित कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *