उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में तीन दिन बाद फिर इजाफा हुआ है। राज्य में 353 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि इधर, स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी अब लगातार बढ़ रहा है।

VSCHAUHAN KI REPORT

उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में तीन दिन बाद फिर इजाफा हुआ है। राज्य में 353 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि यह संख्या लगातार तीन दिन, तीन सौ से कम रही थी। इधर, स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी अब लगातार बढ़ रहा है। अच्छी बात ये है कि हर दिन संक्रमितों की संख्या से ज्यादा लोग स्वस्थ हो रहे हैं। बुधवार को भी 398 व्यक्तियों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इसके बाद रिकवरी दर 95.16 फीसद पर पहुंच गई है। वहीं, अब सक्रिय मामले भी कम होते जा रहे हैं। फिलवक्त प्रदेश में 3572 सक्रिय मामले हैं। इनमें भी अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना के मरीज कम होने से अस्पतालों पर भी दबाव अब कम हो गया है और वह सामान्य व्यवस्था में लौट रहे हैं।

बता दें कि अब तक राज्य में कोरोना के तीन लाख 37 हजार 802 मामले आए हैं, जिनमें तीन लाख 21 हजार 462 स्वस्थ भी हो चुके हैं। 1.43 फीसद संक्रमण दर राज्य में बुधवार को 24518 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है। इनमें 24165 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि संक्रमण दर 1.43 फीसद रही है। अच्छी बात ये है कि अधिकांश जिलों में अब मामले घट रहे हैं। बागेश्वर, चमोली और चंपावत में मामले इकाई की संख्या में हैं, जबकि अन्य जनपदों में यह दहाई की संख्या में हैं। सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार में आए हैं।

बैकलॉग अब तक खत्म नहीं राज्य में मौत का बैकलॉग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब भी पूर्व में हुई कई मौत आंकड़े में जुड़ रही हैं। बुधवार को भी देहरादून और टिहरी गढ़वाल में हुई तीन-तीन मौत बैकलॉग के रूप में शामिल की गई हैं। यह सभी मौत मई माह में हुई हैं। इसके अलावा राज्य में छह मौत और हुई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 6997 पहुंच गई है, जबकि कोरोना मृत्यु दर 2.07 फीसद है।

 जनपद-जांच-मामले-संक्रमण दर स्थिति

अल्मोड़ा: 908-20-2.20

बागेश्वर: 1252-02-0.16

चमोली: 1243-09-0.72

चंपावत: 204-07-3.43

देहरादून: 5508-75-1.36

हरिद्वार: 6645-94-1.41

नैनीताल: 1382-30-2.17

पौड़ी गढ़वाल: 1231-27-2.19

पिथौरागढ़: 847-24-2.83

रुद्रप्रयाग: 674-15-2.25

टिहरी गढ़वाल: 517-20-3.86

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *