उत्तराखंड के जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान गोपेश्वर (एचआरडीआई) ने छह तरह की हर्बल चाय तैयार की है। संस्थान का दावा है कि ये चाय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही वजन कम करने में भी खासी मददगार साबित होगी।

VSCHAUHAN

उत्तराखंड के जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान गोपेश्वर (एचआरडीआई) ने छह तरह की हर्बल चाय तैयार की है। संस्थान का दावा है कि ये चाय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही वजन कम करने में भी खासी मददगार साबित होगी।

संस्थान ने करीब डेढ़ साल के साथ शोध के बाद ये चाय तैयार की है। सुबह, शाम और रात के लिए अलग-अलग तैयार की गयी ये चाय आपके मूड को भी ठीक रखने का काम करेगी।

एचआरडीआई के निदेशक डा. सीएस सनवाल के मुताबिक यह हर्बल चाय उच्च हिमालयी क्षेत्र में मिलने वाली चुनिंदा जड़ी-बूटियों से तैयार की गई हैं।इनमें तीन चाय ऐसी हैं जिन्हें मूड और समय (सुबह-शाम और रात) के अनुरूप पिया जा सकता है। बाकी तीन चाय सेहत को ध्यान में रख कर तैयार की गई हैं।डा. सीएस सनवाल का दावा है कि ये चाय पेट को ठीक करने, मोटापा कम करने और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार होंगी।

विटामिन-मिनरल्स से भरपूर है हर्बल चाय : हर्बल चाय में विटामिन, मिनरल्स, कम कैलोरी-कार्बोहाइट्रेट, कैल्शियम, प्रोटीन, कच्चे रेशे, एंटी आक्सीटेंड हैं।

दावा: सेहत के लिए मुफीद -सुपर किंग्स हर्बल टी: प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार- स्लिम ट्रिम क्वीन्स हर्बल टी: वजन कम करने के काम आएगी – एंटीएजिंग सीबकथ्रोन टी : शरीर से गैरजरूरी तत्व बाहर करने वाली

दावा: समय और मूड के लिए- मॉर्निंग हर्बल टी : ऊर्जा-ताजगी देने वाली- इवनिंग हर्बल टी : तनावमुक्त कर थकान दूर करने वाली।- नाइट बेड टी : अच्छी नींद देने वालीसंस्थान ने उच्च हिमालयी क्षेत्र की जड़ी-बूटियों पर लंबी रिसर्च के बाद छह तरह की हर्बल चाय तैयार की हैं। इसकी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की तैयारी है, ताकि इसके व्यावसायिक इस्तेमाल से स्थानीय लोगों को भी फायदा मिले।डा. सीएस सनवाल, डायरेक्टर एचआरडीआई करीब डेढ़ साल तक हमारी टीम हर्बल चाय बनाने के लिए जुटी रही है। बदरी बेरी के नाम से कुछ नए हर्बल उत्पाद भी जल्द जनता के सामने लाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *