बाबा रामदेव ने आरोप लगाया कि विदेशी कंपनियां व्यापार के नाम पर मौत का कारोबार कर रही हैं। केमिकल युक्त दवाएं और ऊपर से केमिकल युक्त न्यूट्रिशन लेने से ब्लैक फंगस जैसी बीमारी शरीर में रिएक्शन का नतीजा है।

VSCHAUHAN Ki Report

विदेशी फार्मा और न्यूट्रिशन कंपनियों के उत्पादों को कठघरे में खड़ा करते हुए स्वामी रामदेव ने बृहस्पतिवार को पतंजलि की कई दवाएं लॉन्च कर दी। उन्होंने दावा किया कि पतंजलि की दवाएं ऑर्गेनिक और नेचुरल हैं।

बृहस्पतिवार को स्वामी रामदेव ने गंगा घाट पर पतंजलि की दवाएं लॉन्च करते हुए सोशल मीडिया और एक टीवी पर लाइव इंटरव्यू दिया। इससे पहले योग शिविर में बाबा ने साधकों के साथ मल्टीनेशनल कंपनियों के उत्पादों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए।उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी की मैगी और चॉकलेट को स्वास्थ्य के लिए घातक बताया। स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि के एक भी उत्पाद की गुणवत्ता खराब हो जाए हो तो पूरी दुनिया में हायतौबा मच जाती है।

उन्होंने कहा कि फार्मा और न्यूट्रिशन का बड़ा बाजार है।
पतंजलि विदेशी कंपनियों को चुनौती ही नहीं देगी बल्कि तोड़ेगी।

स्वामी रामदेव ने  कहा पतंजलि की आर्गेनिक और नेचुरल दवाएं हरिद्वार से हर द्वार तक पहुंचाई जाएंगी। पहले चरण में विटामिन बी, विटामिन डी, बी-12, बी कांपलेक्स,  कैल्शियम, आयरन, ओमेगा, मल्टी विटामिन, वेट गेन करने वाली दवाएं लॉन्च की हैं। अगले चरण में 50 उत्पाद बाजार में लाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *