फिलस्तीन से संघर्ष के बीच इजरायल ने भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। देश ने 3 टन ऑक्सीजन डिवाइस भारत भेजी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोविड-19 के 2,67,334 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,54,96,330 हो गई।

Nimish कुमार की रिपोर्ट

फिलस्तीन से संघर्ष के बीच इजरायल ने भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। देश ने 3 टन ऑक्सीजन डिवाइस भारत भेजी हैं। मालूम हो कि दुनिया भर से प्राप्त सहायता में से 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 11,325 ऑक्सीजन सांद्रक, 15,801 ऑक्सीजन सिलेंडर और करीब 6.1 लाख रेमडेसिविर की शीशियां विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 27 अप्रैल से 17 मई के बीच वितरित की गईं। यह जानकारी मंगलवार को केंद्र सरकार ने दी।

सरकार को विभिन्न देशों और संगठनों से 27 अप्रैल से ही कोविड-19 राहत चिकित्सीय आपूर्ति एवं उपकरण के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सहयोग प्राप्त हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सड़क एवं वायु मार्ग से 11,325 ऑक्सीजन सांद्रक, 15,801 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 8526 वेंटिलेटर या बाईपैप और करीब 6.1 लाख रेमडेसिविर की शीशियां 27 अप्रैल से 17 मई के बीच रवाना की गई हैं। मंत्रालय ने बताया कि बड़ी खेप 16-17 मई को ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, भारत-स्विट्जरलैंड चैंबर ऑफ कॉमर्स से वेंटिलेटर बाईपैप और सीपैप (1056), रेमडेसिविर की शीशियां (57,893) के तौर पर प्राप्त हुई हैं।

बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 से 4,529 और लोगों की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,83,248 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोविड-19 के 2,67,334 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,54,96,330 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है और अभी देश में 32,26,719 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 12.66 प्रतिशत है। अभी तक कुल 2,19,86,363 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 86.23 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 4,529 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 1,291 लोगों की, कर्नाटक के 525, तमिलनाडु के 364 , दिल्ली के 265 , उत्तर प्रदेश के 255, पंजाब के 231, छत्तीसगढ़ के 153, राजस्थान के 146, पश्चिम बंगाल के 145, हरियाणा के 124 और बिहार के 111 लोग थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 2,83,248 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 83,777, कर्नाटक के 22,838 , दिल्ली के 22,111, तमिलनाडु के 18,369, उत्तर प्रदेश के 18,072, पश्चिम बंगाल के 13,576 , पंजाब के 12,317 और छत्तीसगढ़ के 12,036 लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *