कांग्रेस ने लगाया भाजपा सरकार पर लापरवाही आरोप

रिपोर्टर,,,,,,,सतीश कुमार मसूरी ।

मसूरी के एक होटल के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार ने भाजपा सरकार पर कोरोना काल में हीला हवाली के आरोप लगाये उन्होंने कहा कि मसूरी एक पर्यटक स्थल है और यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होनी चाहिए थी लेकिन आज मसूरी ही नहीं पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है प्रदेश की जनता ऑक्सीजन और अन्य उपकरणों के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं और ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की मौत हो चुकी है इसके बावजूद भी सरकार इससे निपटने में नाकाम रही है उन्होंने कहा कि सरकार के पास कोरोना के रोकथाम के लिए पूरा समय था लेकिन उसने इस पर कोई कार्य नहीं किया और प्रदेश में आज कोरोना महामारी का रूप ले चुका है उन्होंने कहा कि काबीना मंत्री घोषणा तो कर देते हैं कि एक करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगेगा लेकिन यह नहीं बताते हैं कि ऑक्सीजन प्लांट कब और कहां लगेगा और इसमें कितना समय लगेगा पूर्व विधायक ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के बाद सरकार को पूरा समय मिला कि वह अस्पतालों और अन्य चिकित्सा उपकरणों की पूरी व्यवस्था कर सकती थी लेकिन सरकार सोती रही और अब जब कोरोना की दूसरी लहर महामारी का रूप ले चुकी है तब भी सरकार सोई हुई है और भाजपा के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने में ही मशगूल हैं और प्रदेश की जनता को सरकार ने उसके हाल पर छोड़ दिया है
राजकुमार ने कहा कि सरकार को कोरोना के दौरान मरने वाले लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए लेकिन सरकार इस पर भी चुप्पी साधे हुए हैं

उन्होंने आरोप लगाया कि मसूरी विधायक और काबीना मंत्री सामान वितरण में भी भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहे हैं

शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि भाजपाई कोरोना काल के दौरान भी राजनीति कर रहे हैं और कांग्रेस के नगर पालिका सभासदों को सामान वितरण करने में भी भेदभाव कर रहे हैं उन्होंने बताया कि कांग्रेस के सभासद नगर पालिका द्वारा दिए गए सामानों को अपने-अपने क्षेत्रों में बांट रहे हैं लेकिन क्षेत्रीय विधायक द्वारा उन्हें कोई सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *