कपिल शर्मा के शो में भूरी का रोल कर मशहूर हुईं सुमोना चक्रवर्ती ने खुलासा किया है कि उनके पास काम नहीं है साथ ही अपनी बीमारी के बारे में बताया जिससे वो पिछले 10 सालों से जूझ रही हैं।

निमिष कुमार की रिपोर्ट

कपिल शर्मा के शो में भूरी का रोल कर मशहूर हुईं सुमोना चक्रवर्ती ने खुलासा किया है कि उनके पास काम नहीं है। कपिल का शो भी बंद हो गया है ऐसे में सुमोना के पास कोई काम नहीं बचा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर के साथ लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। साथ ही अपनी बीमारी के बारे में बताया जिससे वो पिछले 10 सालों से जूझ रही हैं।

काम ना होने का बयां किया दर्द
सुमोना लिखती हैं कि ‘लंबे समय के बाद घर पर ठीक से वर्कआउट किया। कुछ दिन ऐसे होते हैं जब मैं खुद को दोषी महसूस करती हूं क्योंकि बोरियत प्रीविलेज (सुविधाओं से युक्त) है। मैं बेरोजगार हूं और फिर भी मैं खुद का और अपने परिवार का पेट भरने में सक्षम हूं। यह प्रीविलेज ही है। कई बार मैं खुद को दोषी महसूस करती हूं। खासकर तब जब मैं पीएमएस (प्रीमेंस्ट्रूअल सिंड्रोम) की वजह से उदास हो जाती हूं। मूड स्विंग होना इमोशनली परेशान करता है।‘

इस बीमारी से जूझ रहीं सुमोना
‘कुछ चीजें मैंने पहले कभी शेयर नहीं कीं। मैं 2011 से एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हूं। कई सालों से चौथे स्टेज पर हूं। खाने की सही आदत, एक्सरसाइज और सबसे जरूरी कोई तनाव ना लेने से मेरा स्वास्थ्य ठीक है।  lockdown मेरे लिए भावनात्मक रूप से कठिन रहा है।‘ बता दें कि एंडोमेट्रियोसिस से पेट में दर्द की शिकायत और कंसीव न कर पाने जैसी समस्याएं होती हैं।

हर चमकने वाली चीज सोना नहीं
सुमोना कहती हैं कि ‘आज मैंने वर्कआउट किया। अच्छा महसूस हो रहा है। मैंने सोचा अपनी भावनाएं जाहिर करती हूं जिससे जो कोई भी पढ़े इसे समझे कि जो कुछ भी चमकता है वह सोना नहीं है। हम सब किसी ना किसी चीज के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हम सबके पास लड़ने के लिए अपनी अपनी लड़ाई है। हम दुख, दर्द, तनाव, चिंता, नफरत से घिरे हैं। आप सभी को प्यार, सहानुभूति और दया की जरूरत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *