मनीष गंगोली की रिपोर्ट
एंकर : पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में बढ़ते करोना संक्रमितों की संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यहां पर लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं जो की चिंता का विषय है उन्होंने बताया कि मसूरी में अब तक 490 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं वहीं 6 लोग करोना मरीज उप जिला चिकित्सालय में भर्ती है साथ ही मसूरी के 10 क्षेत्रों को कंटोनमेंट जोन बनाया गया है
वहीं उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पीठ भी थपथपाई और कहा कि यहां पर लगभग दस हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है और दो हजार लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है जिसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारी और अधिकारी लगातार कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यहां पर आईसीयू अब तक शुरू हो जाना चाहिए था लेकिन तकनीकी कारणों से अभी शुरू नहीं हो पाया है और शीघ्र ही आईसीयू शुरू करवा दिया जाएगा
उन्होंने उप जिला चिकित्सालय को पचास लाख और कैंट चिकित्सालय को पचास लाख रुपए देने की घोषणा की और कहां की विकास कार्य फिलहाल रुक सकते हैं लेकिन लोगों को बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है
इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों व अधिकारियों को वर्चुवली भी संबोधित किया और अस्पताल में मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली और उप जिलाधिकारी और प्रभारी निरीक्षक मसूरी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही स्थानीय लोगों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया