मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी क्रिस लिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से खास अनुरोध किया है. लिन आईपीएल की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के स्वदेश वापसी के लिए विशेष विमान की व्यवस्था करने की मांग की है.

खेल संवाददाता

भारत में कोरोना संक्रमण का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आईपीएल-14 में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी इससे चिंतित हैं. अब मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी क्रिस लिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से खास अनुरोध किया है. लिन आईपीएल की समाप्ति के बाद स्वदेश वापसी के लिए विशेष विमान की व्यवस्था करने की मांग की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को आईपीएल में भाग ले रहे अपने खिलाड़ियों से स्वास्थ्य और ट्रैवल प्लान की जानकारी ली थी.

किस लिन ने कहा, ‘ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर आईपीएल अनुबंध का 10 फीसदी हिस्सा लेती है. इसलिए क्या सीए इस साल उस पैसे को टूर्नामेंट खत्म होने के बाद चार्टर फ्लाइट पर खर्च कर सकती है…?  लेकिन वास्तव में हम लोग कड़े बायो-बबल से गुजर रहे हैं. साथ ही अगले सप्ताह टीकाकरण भी करवा रहे हैं. इसलिए उम्मीद है कि सरकार हमारे लिए निजी चार्टर प्लेन की व्यवस्था करेगी. हम शॉर्टकट के लिए नहीं पूछ रहे हैं. और हमने जोखिमों को जानने के बाद टूर्नामेंट में बने रहने का फैसला किया है. लेकिन आईपीएल खत्म होते ही जल्द घर लौटना बहुत अच्छा रहेगा.’

लिन ने आगे कहा, ‘आईपीएल जैव सुरक्षित वातावरण में खेला जा रहा है और मैं इस माहौल में सहज महसूस कर रहा हूं. मेरी फिलहाल आईपीएल से हटने की कोई  योजना नहीं है. जाहिर तौर पर भारत में इस समय अच्छी स्थिति नहीं है. लेकिन हम इस टूर्नामेंट में खेलकर लोगों को मुस्कुराने के लिए कुछ पल दे रहे हैं.’