खेल संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में सुपर संडे के डबल हेडर का हर किसी को इंतजार रहता है। दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले ने फैंस का दिन बना दिया। इस सीजन में पहली बार सुपर ओवर देखने को मिला और वो भी रोमांच से भरपूर। दिल्ली ने आखिर में जीत हासिल की और हैदराबाद की टीम के हाथ निराशा लगी।
मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ के अर्धशतक के दम पर 4 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में केन विलियमसन की नाबाद 66 रन की बदौलत हैदराबाद ने 7 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच टाई कराया। सुपर ओवर में हैदरबाद की टीम ने 8 रन का स्कोर खड़ा किया जिसे दिल्ली ने आखिरी गेंद पर हासिल कर जीत दर्ज की।
इस मैच में पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने हैदराबाद की टीम के सुपर ओवर में जॉनी बेयरस्टो से बल्लेबाजी ना कराने पर हैरानी जताई। उनका मानना था कि यह मैच टीम की हार का एक कारण यह गलत फैसला भी रहा। सहवाग ने मैच खत्म होने के तुरंत बात मजाकिया ट्वीट करते हुए पूछा कि क्या बेयरस्टो टॉयलेट में थे।