ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे एक्स का निशान क्यूं है? अगर आपके मन में ये सवाल उठता है तो चलिए आज इस सवाल का जवाब देते हैं.

वीएस चौहान की रिपोर्ट

अक्सर आपने जब कभी ट्रेन में सफर किया होगा तो आपने ट्रेन के भीतर कई सारे ऐसे साइन देखें होंगे लेकिन एक साइन को देखकर हर बार मन में सवाल उठता है कि ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे एक्स का निशान क्यूं है? अगर आपके मन में ये सवाल उठता है तो चलिए आज इस सवाल का जवाब देते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रात में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के पीछे सफेद या पीले रंग से यह निशान बना होता है. इस निशान का ट्रेन पर होना जरूरी होता है. यह नियम भारतीय रेलवे द्वारा बनाया गया है. इसके साथ ही आपने देखा होगा कि कई ट्रेनों पर एलवी भी लिखा होता है. साथ ही ट्रेनों के पीछे लाल रंग की लाइट भी ब्लिंक करती रहती है.

आखिरी डिब्बे पर एलवी लिखने का मतलब लास्ट व्हीकल होता यह हमेशा एक्स के निशान के साथ लिखा जाता है. इसके जरिए कर्मचारियों को यह संकेत देते है कि ट्रेन का यह आखिरी डिब्बा है. अगर किसी ट्रेन के पीछे यह निशान नहीं होता तो इसका अर्थ यह होता है कि ट्रेन आपातकालीन स्थिति में है.

इसके साथ ही ट्रेन के पीछे जलने वाली लाल लाइट रेलवे ट्रैक पर काम रहे मजदूरों के लिए होती है. यह लाइट बताती है कि ट्रेन उस जगह से निकल चुकी है, जहां वे काम कर रहे होते हैं. इसके साथ ही यह लाइट खराब मौसम में कर्मचारियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है. इसके अलावा लाइट पीछे से आने वाली ट्रेनों को भी इशारा करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *