ब्यूरो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर वीकेंड कर्फ्यू का फैसला लिया है. उनके मुताबिक अधिकतर काम के लिए लोग सप्ताह के शुरुआत में निकलते हैं. और अधिकांश सप्ताह के अंत में घूमने के लिए निकल पड़ते हैं. इसलिए उन्होंने वीकेंड कर्फ्यू का फैसला लिया है. वीकेंड कर्फ्यू में शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार 5:00 बजे तक लागू रहेगा सीएम केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए यह भी बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है सभी अस्पताल करोना में से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लैस हैं.